शहर के व्यापारी बोले, मानसिक परेशानियों के बीच करना पड़ रहा कारोबार
Advertisement
कनेक्शन ड्रॉप होने से जीएसटी को फॉलो करने में हो रही परेशानी
शहर के व्यापारी बोले, मानसिक परेशानियों के बीच करना पड़ रहा कारोबार सीतामढ़ी : जीएसटी लागू होने के बाद से देश के अन्य शहरों के व्यापारियों की तरह स्थानीय व्यापारी भी परेशानी महसूस कर रहे हैं. जीएसटी को लेकर स्थानीय व्यवसायी भी अलग-अलग राय रखते हैं. कई व्यापारी जीएसटी के कई तथ्यों को लेकर सहमति […]
सीतामढ़ी : जीएसटी लागू होने के बाद से देश के अन्य शहरों के व्यापारियों की तरह स्थानीय व्यापारी भी परेशानी महसूस कर रहे हैं. जीएसटी को लेकर स्थानीय व्यवसायी भी अलग-अलग राय रखते हैं. कई व्यापारी जीएसटी के कई तथ्यों को लेकर सहमति भी जताते हैं तो कई व्यापारी जीएसटी को व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब भी बताते हैं. स्थानीय व्यवसायियों में कुछ का कहना है कि जीएसटी देश हित में लिया गया एक अच्छा फैसला है. जीएसटी के माध्यम से देश तरक्की की राह पर अग्रसर होगा.
वहीं, कुछ व्यापारियों की राय में जीएसटी से व्यापार-धंधा में काफी गिरावट आयी है. जीएसटी के चलते व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. शहर की व्यवसायियों की मानें तो ऑनलाइन जीएसटी रिटर्न भरने में जितनी परेशानी है, उससे कहीं अधिक परेशानी इंटरनेट
कनेक्शन को लेकर है. व्यापारियों की शिकायत है कि शहर समेत जिले में इंटरनेट कनेक्शन इतनी धीमी है कि रह-रहकर कनेक्शन ड्रॉप होना व्यापारियों के लिए भारी परेशानियों का सबब बन गया है. कनेक्शन धीमी रहने के चलते कारोबारी मानसिक परेशानी से तो गुजर ही रहे हैं, कारोबारियों का समय भी बर्बादी हो रही है. इस संबंध में शहर के व्यापारियों ने प्रभात खबर से खुलकर अपने विचार प्रकट किये.
राजेश कुमार सुंदरका, सचिव, चैंबर ऑफ कॉमर्स : ऑनलाइन जीएसटी रिटर्न भरने में तो परेशानी हो ही रही है. उससे भी अधिक परेशानी इंटरनेट धीमी रहने के चलते उठानी पड़ रही है. रह-रहकर कनेक्शन ड्रॉप होने से व्यापारियों को मानसिक परेशानियों के बीच कारोबार करना पड़ रहा है. शहर के अनेक व्यापारियों से इसको लेकर शिकायत मिलती रहती है.
मनोज कुमार सिंह, दवा व्यवसायी : इंटरनेट का बुरा हाल है. इंटरनेट इतनी धीमी चलती है कि स-समय जीएसटी भरना मुश्किल साबित हो रहा है. इंटरनेट नेटवर्क का रह-रहकर आना और जाना स्थानीय व्यापारियों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है. इससे समय की बर्बादी तो हो ही रही है. लेट फाइन भी भरना पड़ रहा है.
मदन प्रसाद, स्थानीय व्यवसायी : इंटरनेट जाम चलने की परेशानी से केवल व्यापारी ही नहीं, बल्कि मुनीम व वकील समेत अन्य वर्ग के लोग भी मुश्किल महसूस कर रहे हैं. इंटरनेट धीमी चलने से व्यापारी परेशान है. समय पर रिटर्न फाइल नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते लेट फाइन भी भरना पड़ रहा है.
अमन कुमार, स्थानीय व्यवसायी : जीएसटी की प्रक्रिया वैसे ही काफी जटिल है. ऊपर से इंटरनेट जाम की वजह से रिटर्न फाइलिंग करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इंटरनेट धीमी चलने के चलते व्यवसायियों को मानसिक परेशानियों से गुजरने के साथ ही फाइन भी भरना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement