सीतामढ़ी : हत्या के एक मामले में चार वर्षों से मंडल कारा की सलाखों में कैद लक्ष्मी नारायण ठाकुर उर्फ फेकू ठाकुर की शुक्रवार को इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में मौत हो गयी.
Advertisement
इलाज के दौरान कैदी की मौत
सीतामढ़ी : हत्या के एक मामले में चार वर्षों से मंडल कारा की सलाखों में कैद लक्ष्मी नारायण ठाकुर उर्फ फेकू ठाकुर की शुक्रवार को इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में मौत हो गयी. वह जिले के सहियारा थाना के फुलपरासी गांव निवासी रामलाल ठाकुर का पुत्र था. मृतक के भाई पप्पू ठाकुर ने […]
वह जिले के सहियारा थाना के फुलपरासी गांव निवासी रामलाल ठाकुर का पुत्र था. मृतक के भाई पप्पू ठाकुर ने जेल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. कहा है कि उसका भाई टीबी का मरीज था. समय पर न तो उसे दवा दी गयी और न हीं इलाज कराया गया. मंडल कारा के अधिकारी ने बताया कि उक्त कैदी का समय-समय पर इलाज कराया जाता रहा है. पिछले कुछ दिनों से उसकी तबीयत काफी खराब थी, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
वहीं पूछे जाने पर जेल अधीक्षक इला इसर ने कहा कि वह किसी बयान के लिए प्रशासनिक तौर पर अधिकृत नहीं है. मेडिकल बोर्ड का गठन कर मृत कैदी का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया. इस मामले में यूडी दर्ज किया गया है. मालूम हो कि फुलपरासी गांव में वर्ष 1999 में रामविलास राय एवं वर्ष 2004 में दुखा राय की हत्या की गयी थी. उक्त दोनों हत्या में लक्ष्मी नारायण ठाकुर उर्फ फेकू ठाकुर मुख्य आरोपी था. जांच के बाद सहियारा थाने की पुलिस ने वर्ष 2013 में उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement