रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के मोरसंड गांव में गन्ने की खेत की सुरक्षा के लिए बिछाये गये विद्युत प्रवाहित एलटी तार के संपर्क में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी.
Advertisement
करंट से वृद्ध की हुई मौत थाने में पांच के खिलाफ प्राथमिकी
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के मोरसंड गांव में गन्ने की खेत की सुरक्षा के लिए बिछाये गये विद्युत प्रवाहित एलटी तार के संपर्क में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मोरसंड निवासी नरेश सिंह (60 वर्ष) के रूप में की गयी है. बताया गया है कि मोरसंड निवासी विश्वनाथ साह […]
मृतक की पहचान मोरसंड निवासी नरेश सिंह (60 वर्ष) के रूप में की गयी है. बताया गया है कि मोरसंड निवासी विश्वनाथ साह की जमीन गांव के ही नरेश महतो द्वारा बंटाइदारी पर ली गयी है. जिसमें गन्ने की फसल लगायी गयी है. फसल की सुरक्षा के लिए नरेश साह द्वारा गलत तरीके से बिजली के पोल से एलटी लाइन खेत में बिछायी गयी है.
सोमवार को ग्रामीण नरेश सिंह अपना खेत देख जा रहे थे. इसी क्रम में वी विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गये. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया है. घटना की बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है जिसमें खेत मालिक विश्वनाथ साह व बंटाइदार नरेश महतो समेत पांच को आरोपित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement