17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ तस्कर समेत नौ गिरफ्तार

कार्रवाई. अवैध शराब कारोबारियों के िखलाफ पुलिस व एसएसबी ने चलाया छापेमारी अभियान मेजरगंज में 91 पेटी शराब लदा वाहन जब्त, दो कारोबारी गिरफ्तार सीतामढ़ी : अवैध शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान सोमवार को विभिन्न थाना पुलिस व एसएसबी ने अलग-अलग इलाकों से बड़ी मात्रा में शराब जब्त किया है. वहीं कारोबारी […]

कार्रवाई. अवैध शराब कारोबारियों के िखलाफ पुलिस व एसएसबी ने चलाया छापेमारी अभियान

मेजरगंज में 91 पेटी शराब लदा वाहन जब्त, दो कारोबारी गिरफ्तार
सीतामढ़ी : अवैध शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान सोमवार को विभिन्न थाना पुलिस व एसएसबी ने अलग-अलग इलाकों से बड़ी मात्रा में शराब जब्त किया है. वहीं कारोबारी व पियक्कड़ समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान एक टाटा सूमो व एक बाइक भी जब्त की गयी है.
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर के बाइपास बस पड़ाव में शराब के नशे में हंगामा करता एक युवक पकड़ा गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक की पहचान मेजरगंज थाना के डुमरी निवासी दीपू ठाकुर के रूप में की गयी है. वह सीतामढ़ी शहर के एक दंत चिकित्सक का वाहन चालक भी है. बताया गया है कि शराब के नशे में वह बस पड़ाव में जम कर हंगामा कर रहा था. इस दौरान आपास के लोगों के साथ वह उलझ रहा था.
जब उसका आतंक बढ़ गया तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
मेजरगंज : एसएसबी 20 वीं बटालियन के बसबिट्टा कैंप के जवानों ने इंडो-नेपाल पीलर संख्या 337/40 के समीप छापेमारी कर शराबबंदी के बाद से अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 91 पेटी शराब लदे टाटा सूमो विक्टा वाहन नंबर जीजे 10 बी-9736 को जब्त किया है. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त शराब व वाहन की कीमत पांच लाख रुपये से अधिक आंकी गयी है. हालांकि कार्रवाई के दौरान तीन तस्कर भागने में कामयाब रहे. गिरफ्तार तस्करों की पहचान सीतामढ़ी नगर थाना के बगही धाम निवासी नवीन कुमार यादव व चालक नगर थाना के रंजीतपुर गांव निवासी रमेश पासवान के रूप में की गयी है.
वहीं फरार होने वाले तस्करों की पहचान रीगा थाना के गोविंद फंदह निवासी सुभाष कुशवाहा, लक्ष्मण साह व रंजीतपुर निवासी राजेश पासवान के रूप में की गयी है. इसकी पुष्टि कैंप इंचार्ज सह इंस्पेक्टर शिवराम कृष्णन ने की है. बताया गया है कि सिजुआ गांव में उक्त वाहन पर शराब की लोडिंग करने व शराब लदी वाहन के पचहरबा के रास्ते रीगा जाने की मिली गुप्त सूचना के आधार पर कैंप इंचार्ज द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें इंस्पेक्टर श्रीकृष्णन के अलावा हवलदार हरपाल सिंह, के प्रकाशम, कांस्टेबल नीरज कुमार, सभा चौद व कमल किशोर को शामिल किया गया. इस टीम ने शराब के साथ सूमो विक्टा वाहन को जब्त करते हुए दोनों को दबोच लिया.
मेजरगंज : माधोपुर एसएसबी कैंप के 20 वीं बटालियन के जवानों ने इंडो-नेपाल पिलर संख्या 333/40 के समीप से 120 बोतल नेपाली शराब के साथ बाइक सवार एक कारोबारी को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान कन्हौली थाना के मुरहा छतौना गांव निवासी बलजीत कुमार सहनी के रूप में की गयी है. अभियान में एएसआइ जोगिंदर शर्मा, मनोहर राम, राजेश कुमार मिश्रा, मुकेश कुमार व कुमार गौतम राही शामिल थे. जब्त शराब, वाहन व गिरफ्तार कारोबारी को एसएसबी ने उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया है.
बैरगनिया : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन के जवानों ने 60 बोतल नेपाली सौफी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी की पहचान नगर पंचायत बैरगनिया के नोनिया टोला निवासी पप्पू महतो के रूप में की गयी है. एसएसबी के सहायक सेनानायक ललित मोहन डोभाल ने इसकी पुष्टि की है.
मेजरगंज : मेजरगंज व सहियारा थाना पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर शराब के नशे में हंगामा कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मेजरगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के कुंआरी पकड़ी गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे सीतामढ़ी नगर थाना के बसवरिया गांव निवासी कमलेश कुमार सहनी को गिरफ्तार किया. वहीं सहियारा थाना पुलिस ने डायनकोठी चौक के समीप से सहियारा थाना क्षेत्र के डीहठी गांव निवासी अनिल सिंह व मटियार कला निवासी अजय कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया.
सुरसंड : सुरसंड पुलिस ने थाना क्षेत्र के बनौली चौक से शराब पीकर उत्पात मचा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान सीतामढ़ी नगर थाना के बरियारपुर गोट निवासी अब्दुल गफार के पुत्र मो अरशद के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें