23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के समय पटना में राजद मना रहा था उत्सव

सीतामढ़ी : लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो रामविलास पासवान के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री के जन कल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने के लिए वे संकल्पित है. इसी उद्देश्य के तहत विभिन्न जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. सीतामढ़ी शहर के राजेंद्र भवन […]

सीतामढ़ी : लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो रामविलास पासवान के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री के जन कल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने के लिए वे संकल्पित है. इसी उद्देश्य के तहत विभिन्न जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
सीतामढ़ी शहर के राजेंद्र भवन में रविवार को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के पूर्व श्री पासवान डुमरा रोड स्थित परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा की कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन का मकसद पार्टी को मजबूत करने, 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव व 2020 में होनेवाले विधानसभा के चुनाव की तैयारी भी है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सभी योजनाएं धरातल पर नहीं पहुंच पाती है. जिन महादलित व गरीबों के लिए योजना बनायी जाती है, जानकारी के अभाव के कारण उन्हें लाभ नहीं मिल पाता है.
पार्टी के कार्यकर्ता ऐसे लोगों को लाभ दिलाने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि युवा को रोजगार के लिए काफी समस्याएं होती है. इन समस्याओं को दूर करने के लिए एक राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन होनी चाहिए. कहा की इसके लिए उन्होंने वित्तमंत्री अरुण जेटली को आवेदन सौंपा है. कहा कि बिहार में भी एनडीए की सरकार आ गयी है.
देश और राज्य में एक ही गठबंधन की सरकार होने से विकास की गति तेज होगी. बागमती बांध निर्माण घोटाला के संबंध में पूछे गये मीडियाकर्मियों के सवाल पर उन्होंने कहा की फिलहाल जानकारी नहीं है.
लेकिन जिलाध्यक्ष के माध्यम से जानकारी लेंगे और बांध निर्माण में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. वहीं प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के सवाल पर कहा कि स्वच्छ भारत बनाने के लिए जन-जन में जागरूकता लानी होगी. मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष मोहन झा, लालगंज विधायक राज कुमार साह, समस्तीपुर सांसद रामचंद्र पासवान व भाजपा जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें