22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जितेंद्र कुमार अध्यक्ष निर्वाचित

सीतामढ़ी : बिहार पुलिस एसोसिएशन के जिलास्तरीय चुनाव में तीन इंस्पेक्टर पर एक जमादार भारी पड़ा. सुरसंड थाना में तैनात एएसआइ(जमादार) जितेंद्र कुमार सिंह अध्यक्ष निर्वाचित किये गये हैं. रविवार को पुलिस क्लब डुमरा में आयोजित एसोसिएशन के चुनाव में जितेंद्र ने नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा को रोचक मुकाबले में 15 मतों […]

सीतामढ़ी : बिहार पुलिस एसोसिएशन के जिलास्तरीय चुनाव में तीन इंस्पेक्टर पर एक जमादार भारी पड़ा. सुरसंड थाना में तैनात एएसआइ(जमादार) जितेंद्र कुमार सिंह अध्यक्ष निर्वाचित किये गये हैं.

रविवार को पुलिस क्लब डुमरा में आयोजित एसोसिएशन के चुनाव में जितेंद्र ने नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा को रोचक मुकाबले में 15 मतों से पराजित कर दिया. अध्यक्ष पद के लिए खड़े जितेंद्र कुमार सिंह को 48, इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा को 33, नगर इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर को 26 एवं भूदेव दास को 19 मत मिले. उपाध्यक्ष पद पर दारोगा सोनी कुमारी निर्वाचित हुई हैं. उन्होंने एकमात्र प्रतिद्वंदी एएसआइ कलक्टर सिंह को 52 मतों से करारी शिकस्त दी. सोनी को 88 एवं कलक्टर सिंह को 36 मत प्राप्त हुए हैं. कोषाध्यक्ष पद के लिए एएसआइ मकसूद आलम निर्वाचित हुए हैं.

उन्होंने दारोगा अरुण कुमार सिंह को 21 मतों से पराजित कर पद हालिस किया है. मकसूद को 72 एवं अरुण को 51 मत प्राप्त हुए. वहीं मंत्री पद पर दारोगा श्याम मोहन सिंह एवं संयुक्त मंत्री पद पर पुपरी पुलिस इंस्पेक्टर गोरख राम निर्विरोध चुने गये हैं. कल तक आम सहमति से अध्यक्ष चुने जाने की कवायद पर रविवार की सुबह उस वक्त ब्रेक लग गया जब एक साथ तीन पुलिस इंस्पेक्टर अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर दी.

महकमे में चर्चा का विषय बना चुनाव

इस प्रकार पूरा चुनाव रोचक दृश्य पैदा कर दिया. खास कर तीन इंस्पेक्टर के मुकाबले पर जमादार का भारी पड़ना पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना रहा. निर्वाची पदाधिकारी श्रीकृष्ण राम एवं देवेंद्र प्रसाद सिंह ने मतों की गिनती के बाद निर्वाचन की घोषणा की. इसके पश्चात जीत का प्रमाण-पत्र सौंपा गया. जीत के बाद समर्थकों ने अध्यक्ष को फूल मालाओं से लाद दिया. मुंह मीठा कराकर खुशियों का इजहार किया. मौके पर बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें