21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपी सेनानी सलाहकार परिषद का हो गठन, पेंशन देने की मांग

सीतामढ़ी : जेपी सेनानियों की बैठक स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर स्थित जानकी उद्यान में सुफल झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चार नवंबर 1975 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण पर पटना में हुए बर्बर लाठीचार्ज की बरसी पर उस घटना को याद किया गया. वक्ताओं ने कहा कि उन्हें बचाने में देश के प्रमुख नेता […]

सीतामढ़ी : जेपी सेनानियों की बैठक स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर स्थित जानकी उद्यान में सुफल झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चार नवंबर 1975 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण पर पटना में हुए बर्बर लाठीचार्ज की बरसी पर उस घटना को याद किया गया.

वक्ताओं ने कहा कि उन्हें बचाने में देश के प्रमुख नेता नानाजी देशमुख व श्यामनंदन मिश्र की कलाई टूट गयी व सैकड़ों आंदोलनकारी जख्मी हुए तथा उन्हें नजरबंद कर दिया गया. इस लाठीचार्ज के बाद आंदोलन ने विकराल स्वरूप ले लिया था. बैठक में तत्कालीन बर्बर हुकूमत के इस कार्रवाई की निंदा की गयी. जेपी सेनानियों का पेंशन बिहार में ही सबसे कम है.
वर्तमान राज्य सरकार अभी जेपी सेनानी सलाहकार परिषद गठित नहीं कर रही है, जिससे इस पेंशन के मामले में सेनानियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. सेनानियों ने सभी आंदोलनकारियों को पेंशन के दायरे में रखने, मध्यप्रदेश सरकार की तर्ज पर पेंशन स्वीकृत करने, सीतामढ़ी से पटना तक कम से कम एक जोड़ी सवारी ट्रेन का परिचालन कराने, रीगा चीनी मिल के पास किसानों के बकाये 30 करोड़ का भुगतान करने की मांग की गयी.
मौके पर वीरेंद्र प्रसाद सिंह, नागेंद्र प्रसाद सिंह, ईश्वर चंद्र मिश्र, सत्यदेव चौधरी, अरुण गोप, शंकर बैठा, डॉ शशिरंजन कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें