सोनबरसा (सीतामढ़ी) : कन्हौली थाना क्षेत्र की भलुआहा पंचायत में बाढ़ राहत सूची में बरती गयी अनियमितता का वार्ड सदस्य द्वारा विरोध करने व इसकी शिकायत बीडीओ से करने से नाराज पंचायत के मुखिया ने वार्ड सदस्य मीना देवी के घर में घुस कर गाली-गलौज की, वहीं वार्ड सदस्य के पति शिव कुमार साह की […]
सोनबरसा (सीतामढ़ी) : कन्हौली थाना क्षेत्र की भलुआहा पंचायत में बाढ़ राहत सूची में बरती गयी अनियमितता का वार्ड सदस्य द्वारा विरोध करने व इसकी शिकायत बीडीओ से करने से नाराज पंचायत के मुखिया ने वार्ड सदस्य मीना देवी के घर में घुस कर गाली-गलौज की, वहीं वार्ड सदस्य के पति शिव कुमार साह की बेरहमी से पिटाई कर दी.
वहीं उसके भाई समेत अन्य पर भी हमला कर दिया. घटना में जख्मी शिव कुमार साह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान पुलिस को दिये गये फर्द बयान के आधार पर कन्हौली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इसमें भलुआहा पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार साह, उसके भाई विकेश कुमार साह, रामनंदन साह, योगी साह, राम बाबू साह, राकेश साह, वीरेंद्र साह, मंटू साह, प्रगास साह व रणवीर साह समेत नौ को आरोपित किया गया है.
जानकारी के अनुसार, भलुआहा पंचायत में बाढ़ राहत सूची का निर्माण किया जा रहा था, जिसमें अमीरों का नाम भी जोड़ा जा रहा था. वार्ड पांच की सदस्या मीना देवी ने इसका विरोध किया. लेकिन, मुखिया ने दबंगई दिखाते हुए सूची बना ली. इसके खिलाफ वार्ड सदस्य ने बीडीओ समेत वरीय
मुखिया ने घर
अधिकारियों को आवेदन दिया. इससे नाराज मुखिया मुकेश साह ने 15 अक्तूबर की रात वार्ड सदस्या के घर में घुस कर उसके पति समेत परिजनों की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वार्ड सदस्या पति शिव कुमार साह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान पुलिस को दिये गये फर्द बयान के आधार पर कन्हौली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.