बथनाहा : थाना क्षेत्र के महुआवा गांव में गत दिन आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में जख्मी हुई स्थानीय योगेंद्र राम की करीब 65 वर्षीय पत्नी दुलारी देवी की बुधवार को मौत हो गई. मामले को लेकर मृतका के परिजन अर्जुन राम की पत्नी प्रेमशीला देवी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गई है, जिसमें पड़ोसी गांव झिटकहियां निवासी अरविंद राय को आरोपित किया गया है. आरोप लगाया है कि तीन दिन पूर्व आरोपित के साथ मृतका का विवाद हुआ था, जिसमें आरोपित द्वारा मृतका के साथ मारपीट की गई थी.
तीन दिन बाद मंगलवार को वृद्धा की मौत हो गई. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. महिला की मौत आरोपित द्वारा पिटाई के कारण हुई है या किसी और कारण से इसका पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका का इलाज गांव के ही किसी निजी चिकित्सक के द्वारा किया जा रहा था.