35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद का 25 प्रतिशत लक्ष्य भी पूरा नहीं

सीतामढ़ीः प्रशासनिक स्तर से धान खरीद का लक्ष्य पूरा नहीं हो सकेगा. प्रशासन लक्ष्य से काफी पीछे है. यह जानकर ताज्जुब होगा कि लक्ष्य 88000 एमटी के विरुद्ध अब तक मात्र 13709 एमटी धान की खरीद की जा सकी है. लक्ष्य को पूरा करने के लिए मात्र चार दिन शेष हैं. यानी 15 अप्रैल तक […]

सीतामढ़ीः प्रशासनिक स्तर से धान खरीद का लक्ष्य पूरा नहीं हो सकेगा. प्रशासन लक्ष्य से काफी पीछे है. यह जानकर ताज्जुब होगा कि लक्ष्य 88000 एमटी के विरुद्ध अब तक मात्र 13709 एमटी धान की खरीद की जा सकी है. लक्ष्य को पूरा करने के लिए मात्र चार दिन शेष हैं. यानी 15 अप्रैल तक धान की खरीद करनी है. इससे स्पष्ट है कि लक्ष्य का 25 प्रतिशत भी उपलब्धि हासिल नहीं हो पायेगी.

सरकार को है पूरी सूचना

धान खरीद का लक्ष्य पूरा करने में हो रही परेशानियों से जिला प्रशासन की ओर से राज्य सरकार को अवगत करा दिया गया है. गत दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम डॉ प्रतिमा ने सरकार को बताया दिया कि कम बारिश के चलते धान के पैदावार में कमी आयी. मुख्य रूप से इसी कारण किसानों के पास धान की कमी होने के कारण खरीद के लक्ष्य को पूरा करने में परेशानी हो रही है. सरकार ने इस तर्क को स्वीकार कर लिया और कहा कि जहां तक हो सके धान की खरीद करायी जाये. इसकी पुष्टि डीसीओ वीरेंद्र कुमार ने की है.

एसएफसी से आगे है पैक्स

धान खरीद के मामले में एसएफसी से काफी आगे पैक्स है. 200 पैक्सों द्वारा 7568.68 क्विंटल तो एसएफसी के प्रखंड क्रय केंद्रों पर 6141 क्विंटल धान की खरीद की गयी है. यह रिपोर्ट सात अप्रैल तक की है. किसानों को धान के एवज में अब तक 1180.66 लाख का भुगतान किया गया है.

क्रय केंद्रों पर धान खरीद

डुमरा प्रखंड क्रय केंद्र पर 108.80 एमटी धान की खरीद की गयी है. वहीं रून्नीसैदपुर में 498, परिहार में 482, परसौनी में 178, बोखड़ा में 250, सोनबरसा में 2267, मेजरगंज में 14, सुप्पी में 102, बैरगनिया में 300, बेलसंड में 98, रीगा में 661, नानपुर में 120, चोरौत में 23, बथनाहा में 107, पुपरी में 115, बाजपट्टी में 147 व सुरसंड में 366 एमटी धान की खरीद की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें