19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक का छठें दिन भी सुराग नहीं

सीतामढ़ीः नगर थाना क्षेत्र के भैरोकोठी से अपहृत युवक का छह दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल रहा है. अपहृत मो शमीम के पिता मो बशीर ने बताया कि साइकिल चोरी की घटना के बाद से पीर मोहम्मद मंसूरी एवं उसके रिश्तेदारों ने उसके पुत्र की काफी पिटाई करने के बाद गायब कर दिया […]

सीतामढ़ीः नगर थाना क्षेत्र के भैरोकोठी से अपहृत युवक का छह दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल रहा है. अपहृत मो शमीम के पिता मो बशीर ने बताया कि साइकिल चोरी की घटना के बाद से पीर मोहम्मद मंसूरी एवं उसके रिश्तेदारों ने उसके पुत्र की काफी पिटाई करने के बाद गायब कर दिया है. उसका अपहरण कर लिया गया है तथा गांव में पंचायती के बाद आरोपित ने पंचों के सामने लिखित तौर पर कहा है कि वह 15 अप्रैल तक उसके पुत्र को बरामद करा देगा, इससे जाहिर होता है कि आरोपित के इशारे पर शमीम को अगवा कर लिया गया है.

इस संबंध में अपहृत के पिता मो बशीर ने एसपी को आवेदन देकर आरोपितों की गिरफ्तारी तथा पुत्र की बरामदगी की गुहार लगायी है. आवेदन में उसने कहा है कि पांच अप्रैल की दोपहर करीब दो बजे उसका पुत्र मो शमीम गांव के हीं पीर मोहम्मद मंसूरी से साइकिल मांग कर ससुराल जा रहा था. रामनगरा चौक पर नाश्ता करने के दौरान उक्त साइकिल चोरी हो गयी. उसके पुत्र ने इसकी सूचना पीर मोहम्मद को दी, तब पीर मोहम्मद ने आक्रोशित होकर उसके पुत्र की लाठी,डंडा व रॉड से पिटाई कर घायल कर दिया एवं मोबाइल छीन कर उसने रिश्तेदारों के सहयोग से पुत्र का अपहरण कर लापता कर दिया. इस संबंध में उसके द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.

पंचायती में कबूल किया था अपराध

आरोपित पीर मोहम्मद मंसूरी ने पंचों के सामने लिखित तौर पर यह बात कही थी कि वह उसके पुत्र को बरामद करा देगा. पंच मो आलम, बाबू जान, सज्जाद हुसैन, मो अख्तर, मो वकील कुरैशी, अब्दुल रहमान, मो अलाउद्दीन, मो नेजामुद्दीन, मो अनवर आदि के समक्ष उसने बरामदगी की तारीख 15 अप्रैल बतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें