सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ के बाद अब महामारी की आशंका फैलने लगी हैं. सरकारी आंकड़ों पर गौर करे तो जिले में डायरिया का प्रकोप लगातार फैलता जा रहा हैं. जो स्वास्थ्य विभाग के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं हैं. सीधे तौर पर कहा जाये तो डायरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग को समय रह जाते पूरी तरह सतर्क हो जाने की आवश्यकता हैं.
Advertisement
डायरिया के 2043 भर्ती तीन बच्चों की गयी जान
सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ के बाद अब महामारी की आशंका फैलने लगी हैं. सरकारी आंकड़ों पर गौर करे तो जिले में डायरिया का प्रकोप लगातार फैलता जा रहा हैं. जो स्वास्थ्य विभाग के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं हैं. सीधे तौर पर कहा जाये तो डायरिया को लेकर स्वास्थ्य […]
एक ही परिवार के पांच बच्चे रेफर
सुदूरवर्ती गांव-देहात की बात छोड़ भी दे तो शहरी इलाके में भी डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा हैं. खासतौर पर जल-जमाव व गंदगी के अंबार के कारण नगर परिषद का वार्ड नंबर-14 नरक में तब्दील हो चुका हैं. लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी यहां के दर्जनों लोगों के घर में बरसात व नाला का पानी फैला हुआ हैं. यही कारण है कि यहां के चप्पे-चप्पे पर महामारी फैलता नजर आ रहा हैं. स्थानीय रामविलास साह, परमेश्वर दास, ललिता देवी व राजेश कुमार नागवंशी लोगों की माने तो विरेंद्र पासवान के परिवार में पत्नी को लेकर कुल 10 सदस्य हैं.
इसमें पति-पत्नी को छोड़ कर तीन बेटी व पांच बेटा हैं. 8 बच्चों में तीन बच्चे क्रमश :
रवि कुमार (2 वर्ष), सन्नी कुमार (5 वर्ष) व सोनी कुमारी (8 वर्ष) की मौत डायरिया से आक्रांत होने के कारण महज पांच दिन के अंदर 5 से 9 सितंबर के बीच हो गयी हैं. बाकी पांचों बच्चे भी डायरिया से आक्रांत होने के कारण इलाज के बाद शनिवार को सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया हैं.
जिसमें शीतल कुमारी (12 वर्ष), अनुराधा कुमारी (15 वर्ष), विवेक कुमार (10 वर्ष), राधेश्याम (6 वर्ष) व अंकुश कुमार (2 माह) का नाम शामिल हैं.
रून्नीसैदपुर में सबसे अधिक लोग बीमार
निजी चिकित्सालयों की बात छोड़ भी दे तो केवल सरकारी अस्पताल में डायरिया के कुल 2043 मरीज इलाज के लिए 20 दिन के अंदर भर्ती हुए हैं. इसमें डायरिया को लेकर सबसे खतरनाक स्थिति रून्नीसैदपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों की बनी हुई हैं.
स्थानीय पीएचसी में डायरिया से आक्रांत 504 मरीज भर्ती हुए हैं. दूसरे नंबर पर रीगा के इलाकों की हैं. वहां के स्थानीय पीएचसी में डायरिया से आक्रांत 353 मरीज भर्ती हुए हैं. इसी प्रकार परसौनी में 284, मेजरगंज में 186, नानपुर व सुप्पी में अलग-अलग 170, बेलसंड में 68, बैरगनिया में 60, बोखरा में 45, पुपरी में 26, सुरसंड में 25 व सोनबरसा पीएचसी में 21 मरीज डायरिया के भर्ती हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement