सीतामढ़ी : जिले में बाढ़ से उत्पन्न तबाही के बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य की जा रहीं है. एक ओर जहां फूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है. वहीं बाढ़ पीड़ितों को तात्कालिक तौर पर बतौर सहायता छह हजार रुपये दिए जा रहे है. इसके बाद मकानों की क्षति व तीसरे चरण में फसल की क्षतिपूर्ति का मुआवजा दिया जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा लगातार राहत व निर्माण कार्य को तेज किया जा रहा है. बाढ़ से टूटे सड़क व बांध का मरम्मत जारी है. हालांकि ग्रामीण सड़कों का अब भी बुरा हाल है.
अब तक 62 हजार 832 लोगों के खाते में क्षतिपूर्ति की राशि जा चुकी है. वहीं 135833 लोगों तक राहत पैकेट का वितरण किया जा चुका है. इसके अलावा दस हजार पानी पैकेट भी बांटा जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग व पशुपालन विभाग की टीम विभिन्न इलाकों में मेडिकल कैंप लगा लोगों का इलाज कर रहीं है. तटबंधों के मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर जारी है. 203 सड़कों में 80 से अधिक सड़कों का निर्माण हो चुका है.