बैरगनिया : इलाके में आयी विनाशकारी बाढ़ में बलुआ टोला व जमुआ के पास टूटे बागमती तटबंघ के निर्माण का काम बागमती प्रमंडल द्वारा किया जा रहा है. बलुआ टोला व मसहा नरोतम के पास रिवर साइड से नो मेंस लैंड की ओर फर्स्ट लाइन प्रोटेक्शन बांध का निर्माण अंतिम चरण में है.
Advertisement
बैरगनिया के बलुआ में तटबंध की मरम्मत शुरू
बैरगनिया : इलाके में आयी विनाशकारी बाढ़ में बलुआ टोला व जमुआ के पास टूटे बागमती तटबंघ के निर्माण का काम बागमती प्रमंडल द्वारा किया जा रहा है. बलुआ टोला व मसहा नरोतम के पास रिवर साइड से नो मेंस लैंड की ओर फर्स्ट लाइन प्रोटेक्शन बांध का निर्माण अंतिम चरण में है. मौके पर […]
मौके पर देख रेख कर बागमती प्रमंडल के सहायक अभियंता राजीव कुमार व कनीय अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि टूटे बांध के मेन लाइन की भराई करना कठिन था. टूटे बांध के पास 17 से 26 मीटर गड्ढा हो जाने के कारण पानी का स्तर भूतल के जल के संपर्क में आ जाने के कारण मेन लाइन प्रोटेक्शन बांध को बनाना सम्भव नही था. मेन लाइन को बनाने का प्रयास किया गया था. जिसमें करीब डेढ़ लाख बालू के बोरे को गड्ढे में डाला गया था. लेकिन उसका कोई पता नही चला तब रिवर साइड से सेकेंड लाइन प्रोटेक्शन बांध बनाया जा रहा है. निर्माण कार्य में प्रतिदिन सैकड़ों मजदूर लगे है.
हालांकि बड़ी बाढ़ आने पर सेकेंड लाइन प्रोटेक्शन बांध कब तक टिकेगा यह कहना मुश्किल है. बताया कि मेन लाइन बांध का निर्माण अक्टूबर के बाद होगा. मालूम हो कि 13 अगस्त को आयी प्रलयंकारी बाढ़ में भारत-नेपाल के नो मेंस लैंड के निकट बांध के पास बसे बलुआ व मसहा नरोतम गांव के निकट बागमती तटबंध ध्वस्त हो गया था. जिससे पूरे प्रखंड क्षेत्र को भारी तबाही का सामना करना पड़ा था. 23 दिन गुजर जाने के बाद भी ध्वस्त रेल लाइन व सड़क को ठीक नही किये जाने के कारण अब तक इलाके का सड़क व रेल संपर्क भंग है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement