21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शातिर मुक्का की गोली मार कर हत्या

घटना. सोनबरसा प्रखंड मुख्यालय के चांदनी चौक के पास अपराधियों ने की वारदात सीतामढ़ी/सोनबरसा : सोनबरसा प्रखंड मुख्यालय के चांदनी चौक के पास शनिवार को सरे शाम अज्ञात अपराधियों ने शातिर मुकेश कुमार उर्फ मुक्का (32 वर्ष) की गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी. घटना को अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने अंजाम […]

घटना. सोनबरसा प्रखंड मुख्यालय के चांदनी चौक के पास अपराधियों ने की वारदात

सीतामढ़ी/सोनबरसा : सोनबरसा प्रखंड मुख्यालय के चांदनी चौक के पास शनिवार को सरे शाम अज्ञात अपराधियों ने शातिर मुकेश कुमार उर्फ मुक्का (32 वर्ष) की गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी. घटना को अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने अंजाम दिया.
वारदात को शनिवार की शाम तकरीबन उस वक्त अंजाम दिया गया जब सोनबरसा बाजार निवासी चंदेश्वर महतो का पुत्र मुकेश कुमार उर्फ मुक्का अपनी बाइक पर सवार होकर सोनबरसा बाजार की तरफ जा रहा था. इसी बीच पहले से घात लगाये बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसे गोलियों से भून दिया. अपराधियों ने मुक्का के सीने में आठ गोली मारी. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले. इधर, स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में मुक्का को इलाज के लिए सोनबरसा पीएचसी में भ्मरती कराया
. जहां से उसे सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया. परिजन उसे लेकर सीतामढ़ी आ ही रहे थे की रास्ते में उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गोली का नौ खोखा बरामद किया.
घटना के बाद इलाका आक्रोश व दहशत की चादरों में लिपट गया. सोनबरसा के तमाम बाजार व दुकान बंद हो गए. शव पहुंचने के बाद लोगों का आक्रोश बढ़ गया.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसपी हरि प्रसाथ एस के निर्देश पर सोनबरसा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान के अलावा बथनाहा ,परिहार, सहियारा, मेजरंगज व कन्हौली थानाध्यक्ष सशस्त्र बल के साथ सोनबरसा में कैंप कर रहे है. वहीं बड़ी संख्या में सशस्त्र बल को तैनात कर दिया गया है.
इसी बीच देर शाम एएसपी अभियान संदीप कुमार नीरज व डीएसपी सदर डॉ कुमार वीर धीरेंद्र ने भी मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. इधर, पुलिस की टीम बदमाशों का पता लगाने में लग गयी है. वैसे माना जा रहा हैं कि वर्चस्व की लड़ाई में हत्या के इस वारदात को अंजाम दिया गया है. बताते चले की मुकेश कुमार उर्फ मुक्का इलाके में आतंक व दहशत का पर्याय रहा है. मुक्का पर कातिलाना हमला, आर्म्स एक्ट व रंगदारी के कई मामले दर्ज है. दो वर्ष पूर्व मुक्का ने मुखिया संजय कुमार महतो पर फायरिंग की थी. संजय महतो पर कातिलाना हमले के मामले में पुलिस ने मुक्का को जेल भेजा था. लेकिन जेल के भीतर से ही वह इलाके में रंगदारी मांग कर दहशत फैलाता रहा. इसके अलावा मुक्का पर कई संगीन मामले दर्ज है. मुखिया संजय महतो पर हमला मामले में छह माह पूर्व ही मुक्का जमानत पर निकला था. जेल से निकलने के बाद मुक्का सामाजिक कार्यों में लग गया था.
मुक्का की हत्या पर सवाल
सोनबरसा : मुकेश कुमार उर्फ मुक्का की हत्या किसने की, मुक्का की हत्या की वजह क्या है और किसके इशारे पर यह हत्या हुई? इस पर से अब तक सस्पेंस नहीं हटा है. कुछ लोग इसे वर्चस्व की लड़ाई व अपराधियों के साथ अदावत बता रहे है तो कुछ लोग मुक्का की हत्या को राजनीतिक साजिश बता रहे है. बताया जा रहा है कि छह माह पूर्व जेल से निकलने के बाद मुक्का ने अपनी छवि सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में बनायी थी. वह इलाके में घूम-घूम कर जनता की सेवा करता रहा. सड़क बनवाये, नाले बनवाये और जलजमाव की परेशानी दूर की. वह कम समय में ही जनता में लोकप्रिय हो गया था.
लोग उसे जनप्रतिनिधि बनाने की तैयारी में थे. उसकी लोकप्रियता विरोधियों को खटक रही थी. यहीं वजह है कि उसकी हत्या कर दी गयी. वहीं कुछ लोग बताते है कि उसने भले ही जरायम की दुनिया से दूरी बना ली थी, लेकिन अपराधियों से उसके संबंध बरकरार थे. यह अदावत की लड़ाई का प्रतिफल है. हालांकि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रहीं है.
चप्पे-चप्पे पर सशस्त्र बल तैनात
सोनबरसा : सोनबरसा में सरेआम हुई इस हत्या के बाद इलाके में जबरदस्त आक्रोश है. माना जा रहा है कि पूरी रात सोनबरसा आक्रोश की आग में जलता रहेगा. वहीं रविवार को लोगों का आक्रोश सड़क पर दिखेगा. इलाके में स्थिति विस्फोटक बनी हुई है. यहीं वजह है कि सोनबरसा के चप्पे-चप्पे पर सशस्त्र बल तैनात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें