28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री गिराने की मांग

सीतामढ़ी : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मो अफाक खान ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से राहत गिराने की मांग की है. शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि जिले में बाढ़ की स्थिति काफी भयावह है. प्रशासन को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में विशेष राहत […]

सीतामढ़ी : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मो अफाक खान ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से राहत गिराने की मांग की है. शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि जिले में बाढ़ की स्थिति काफी भयावह है. प्रशासन को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में विशेष राहत शिविर लगाये जाने की आवश्यकता है. मो खान ने ऊंचे स्थान पर राहत कैंप लगाने, रेडियो से बाढ़ बुलेटिन जारी करने एवं मोटर वोट उपलब्ध कराये जाने की भी मांग की है.

कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में कांग्रेस नेताओं द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. विधायक अमित कुमार टुन्ना बैरगनिया व सुप्पी में राहत की कमान संभाले हैं. वे जान जोखिम में डाल कर ट्रैक्टर व बोट से पीड़ितों के बीच निजी कोष से चूड़ा, गुड़, माचिस, मोमबत्ती, तिरपाल आदि सामान का वितरण करवा रहे हैं. पार्टी के पूर्व जिला महासचिव रकटू प्रसाद बैंक के सहयोग से रून्नीसैदपुर में खाद्य सामग्रियों का वितरण करवा रहे हैं. कांग्रेस नेता जितेंद्र कुमार पुनौरा में राहत बांटने का काम कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें