28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को मिलेगी हर संभव सहायता राहत केंद्र में घुसा बाढ़ का पानी

डुमरी कटसरी : प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय कररिया कन्या बाढ़ राहत केंद्र पर बाढ़ का पानी घुस गया है. जिसके कारण बाढ़ पीड़ितों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि दूसरी मंजिल पर बाढ़ पीड़ितों को प्रशासन द्वारा शिफ्ट किया गया है. इसकी सूचना मिलते ही डीटीओ सह बाढ़ राहत के प्रभारी […]

डुमरी कटसरी : प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय कररिया कन्या बाढ़ राहत केंद्र पर बाढ़ का पानी घुस गया है. जिसके कारण बाढ़ पीड़ितों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि दूसरी मंजिल पर बाढ़ पीड़ितों को प्रशासन द्वारा शिफ्ट किया गया है. इसकी सूचना मिलते ही डीटीओ सह बाढ़ राहत के प्रभारी पदाधिकारी विरेंद्र कुमार प्रसाद ने राहत केंद्र का जायजा लिया है. मौके पर बीडीओ अरुण कुमार मौजूद थे.

चोरौत. चोरौत में बाढ़ के बाद स्थिति सामान्य होने लगी है. हालांकि सड़कों का बुरा हाल है.
बिजली के अभाव में लोग परेशान है. इसी बीच प्रखंड मुख्यालय स्थिति चोरौत पूर्वी पंचायत निवासी निजाहिद्दीन राइन के 12 वर्षीय पुत्र अल्तमस रिजवी उर्फ लक्की बाबू की डूब कर मौत हो गयी है. मुखिया राम प्रवेश चौधरी की सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव को परिजन को सौंप दिया है.
बैरगनिया. प्रखंड क्षेत्र के मड़पा, जमुआ, पताही, पचटकी यदु, बराही, बेल, बेंगाही, मुसाचक, नंदवारा व नगर पंचायत के भकुरहर, सिंदुरिया व आशोगी समेत कई गांवों में पानी कम हुआ है. इलाकें की सड़के व रेल लाइन ध्वस्त हो जाने से आवागमन बाधित है. वहीं विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण मोबाइल का टावर काम नही कर रहा है. जिसके कारण संचार सेवा भी ठप्प है. शनिवार से प्रशासन द्वारा सर्वे का काम शुरू कराया गया.
इसी बीच थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर एक किशोर समेत दो लोगों को डूबने से मौत हो गयी है. मृतकों में मड़पा ताहिर के चुल्हाई महतो के 25 वर्षीय पुत्र राजेश महतो व नगर पंचायत के वार्ड 16 भकुरहर निवासी सुधीर साह के 11 वर्षीय पुत्र अमित कुमार शामिल है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि अमित कुमार अपने अन्य चार पांच साथियो के साथ खेत देखकर वापस लौट रहा था. इसी दौरान बलुआ टोला के पास टूटे बांध के निकट गहरे पानी मे गिर जाने से अमित की डूबने से मौत हो गयी.जबकि उसके अन्य साथी सुरक्षित घर लौट आया. अमित की मौत के बाद उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. उधर, मड़पा ताहिर के चुल्हाई महतो के 25 वर्षीय पुत्र राजेश महतो की मौत पानी के तेज बहाव में डूबने से हो गयी है.बताया कि राजेश महतो मड़पा बाजार से घर लौट रहा था इसी दौरान मड़पा के पास सड़क पर चल रहे पानी के तेज बहाव के चपेट में आकर वह गहरे पानी चला गया.सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने राजेश को घण्टो प्रयास के बाद पानी से निकाला तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंचे अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें