19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी मंत्री बोले, दो अक्टूबर तक शौचमुक्त घोषित होगा सीतामढ़ी

सीतामढ़ी/डुमरा : जिले में 71 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. डुमरा परेड मैदान में मंगलवार को सादगी के साथ झंडोत्तोलन किया गया. मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री सह नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने झंडोत्तोलन किया. इससे पूर्व उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि संवैधानिक अधिकार […]

सीतामढ़ी/डुमरा : जिले में 71 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. डुमरा परेड मैदान में मंगलवार को सादगी के साथ झंडोत्तोलन किया गया. मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री सह नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने झंडोत्तोलन किया. इससे पूर्व उन्होंने परेड का निरीक्षण किया.

अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि संवैधानिक अधिकार के साथ सजग रहकर नागरिकों को देश व राज्य की उन्नति में अपना योगदान देने की जरूरत है. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन हमलोगों को विकास के साथ निरंतर अग्रिम पंक्ति में रहने का संदेश देता है. जिले में संचालित विकास योजनाओं के तहत किसानों को तीन करोड़ 33 लाख से अधिक रुपये आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें कृषि यंत्रीकरण के तहत अनुदान वितरण किया गया है.
उन्होंने डीजल अनुदान, शिक्षा व कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी. मद्य निषेध के क्षेत्र में उठाये गये कदम का जिला प्रशासन द्वारा सख्ती से पालन किया जा रहा है. मानव शृंखला तैयार कर देश व विदेश को नयी संदेश देने में जिला प्रशासन का सहयोग प्रशंसनीय रहा है. स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता योजना के तहत जिले के पांच प्रखंडों को ओडीएफ घोषित कराया गया है. साथ ही 243 पंचायतों को ओडीएफ घोषित किया गया है.
दो अक्तूबर तक जिले को ओडीएफ घोषित कराया जायेगा. साथ ही शहरी क्षेत्र के स्लम बस्तियों में नगर विकास विभाग द्वारा चलंत शौचालय उपलब्ध कराया जायेगा. जिले के जानकी स्थान, हलेश्वर स्थान, पंथपाकड़, समेत अन्य धार्मिक स्थलों को सीताराम सर्किट में शामिल करने व इसे विकसित करने को लेकर राज्य व केंद्र सरकार एक साथ कार्य कर रही है. जिले में बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे लोगों के बीच राहत कार्य चलाया जा रहा है. राहत कार्य से कोई वंचित नहीं होगा, न ही किसी प्रकार का भेदभाव किया जायेगा. इस प्राकृतिक आपदा में केंद्र व राज्य सरकार लोगों के सहयोग के लिए तत्पर है.
यहां भी हुआ झंडोत्तोलन: कलेक्ट्रेट में डीएम राजीव रोशन, पुलिस केंद्र में एसपी हरि प्रसाथ एस, डीआरडीए में डीडीसी राशिद आलम, सदर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद, एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, नगर परिषद् कार्यालय में सभापति विभा देवी, नपं में अध्यक्ष विमला सिन्हा, जिप अध्यक्ष उमा देवी, जिला कृषि कार्यालय में डीएओ आरके राय, डुमरा पीएचसी में प्रभारी डॉ कामेश्वर प्रसाद, अग्निशमन कार्यालय में शशिकांत शर्मा, जिला पशुपालन कार्यालय में डॉ मनोज कुमार, जिला उद्योग विभाग में वीके मल्लिक, जिला मतस्य कार्यालय में मनोरंजन कुमार,
सदर अस्पताल में सीएस डॉ विंदेश्वर शर्मा, डुमरा प्रखंड कार्यालय में प्रमुख स्मिता कुमारी, अंचल कार्यालय में सीओ संतोष कुमार, रेडक्रॉस में अध्यक्ष डॉ एम ठाकुर, वैदेही क्लब में अध्यक्ष उषा भावसिंका, सीतामढ़ी चैंबर ऑफ कॉमर्स में अध्यक्ष कैलास हिसारिया, प्रेस क्लब में अध्यक्ष अमिताभ कुमार, नगर थाना में थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, पुराना नगर थाना में नगर इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर, मेहसौल ओपी में प्रभारी एजाज कौशर, पुनौरा ओपी में प्रभारी ज्ञानप्रकाश, एससीएसटी थाना में थानाध्यक्ष गंगा कुमार सोरेन, डुमरा थाना में थानाध्यक्ष छोटन कुमार, चित्रगुप्त मंदिर में उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार वर्मा, अंबेडकर स्थल चक्का मझौलिया में सांसद राम कुमार शर्मा, भवप्रसाद महशर टोल में ब्रिजनंदन मांझी ने झंडोत्तोलन किया.
शिक्षण संस्थानों में भी शान से लहराया तिरंगा
जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भी तिरंगा फहराया गया. एमपी हाइस्कूल में प्राचार्य ब्रजमोहन मंडल, कमला बालिका उवि में प्राचार्य केसी चौधरी, नगरपालिका मवि में प्रधानाध्यापिका अंजू कुमारी, लक्ष्मी किशोरी हाइस्कूल में प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह, गोयनका कॉलेज में प्राचार्य डॉ एस वकील अशरफी, लक्ष्मी किशोरी कॉलेज में प्राचार्य डॉ ममता सिन्हा, ठाकुर युगल किशोर कॉलेज में प्रो बालेश्वर कुमार, रघुनाथ झा कॉलेज में प्राचार्य प्रो रामनरेश सिंह, रघुनाथ झा डिग्री कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य प्रो सुभाष मिश्रा, गणेश राय डिग्री कॉलेज में प्राचार्य प्रो विभाकर कुमार, हेलेंस स्कूल में प्राचार्या चंदा सिन्हा, फुलवारी द किड्स स्कूल में निदेशक संजय शर्मा, फ्रंट एज स्टडीज में निदेशक पीआर भारद्वाज, श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल में निदेशक ई सुमित कुमार मिश्रा, भारती पब्लिक स्कूल में निदेशक बीके मिश्रा, भारती उच्चांगल में राजू श्रीवास्तव, वाइब्रेंट प्रेप स्कूल में प्राचार्य दिनेश झा, चिल्ड्रेन हैपी होम में बिट्टू विश्वास ने झंडा फहराया.
राजनीतिक पार्टियों ने भी फहराया तिरंगा
विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया गया. जिला कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष विमल शुक्ला, भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, राजद कार्यालय में जिलाध्यक्ष मो शफीक खां, जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष मो ज्याउद्दीन खां, राकांपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष रामबाबू साह, लोजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष मोहन झा, रालोसपा (उपेंद्र गुट) के कार्यालय में जिलाध्यक्ष राम लक्षण सिंह कुशवाहा, रालोसपा (अरुण गुट) कार्यालय में जिलाध्यक्ष श्रीनिवास कुमार मिश्रा, हिंदुस्तानी अवामी पार्टी(सेकुलर) कार्यालय में जिलाध्यक्ष राम स्नेही पांडेय, भाजपा महिला मोरचा कार्यालय में जिलाध्यक्ष डॉ विभा ठाकुर, भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा कार्यालय में जिलाध्यक्ष शाहीन प्रवीण, जअपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष मो अली खां, युवा जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, युवा राजद कार्यालय में जिलाध्यक्ष रौशन यादव ने झंडोत्तोलन किया.
तीन स्वतंत्रता सेनानी सम्मानित
मुख्य समोराह के दौरान मंत्री सुरेश शर्मा ने तीन स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इनमें सियाराम कान्हू, कुंती देवी व लीलावती ओझा शामिल है. इस मौके पर सांसद राम कुमार शर्मा, प्रभारी सचिव अरविंद कुमार चौधरी, डीएम राजीव रौशन, एसपी हरि प्रसाथ एस, विधायक गायत्री देवी, विधान पार्षद राजकिशोर कुशवाहा, जिप अध्यक्ष उमा देवी, पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू, नप अध्यक्ष विमला सिन्हा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार, मो ज्याउद्दीन खां, उपाध्यक्ष गजेंद्र राय, पंकज मिश्रा, डीडीसी राशिद आलम व एसी चितरंजन प्रसाद समेत सैकड़ों मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें