19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लोग गिरफ्तार कार्रवाई. शराब के कारोबार का खुलासा

शहर के अंचल गली स्थित सामुदायिक भवन के शौचालय से भारी मात्रा में शराब जब्त पूर्व वार्ड पार्षद समेत आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज सीतामढ़ी : मेहसौल ओपी पुलिस ने शहर के वार्ड 24 स्थित सामुदायिक भवन में छापेमारी कर जहां भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया है, वहीं मौके से तीन लोगों […]

शहर के अंचल गली स्थित सामुदायिक भवन के शौचालय

से भारी मात्रा में शराब जब्त
पूर्व वार्ड पार्षद समेत आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
सीतामढ़ी : मेहसौल ओपी पुलिस ने शहर के वार्ड 24 स्थित सामुदायिक भवन में छापेमारी कर जहां भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया है, वहीं मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए शहर में चल रहे शराब के अवैध कारोबार का खुलासा किया है.
मेहसौल ओपी प्रभारी मो औरंगजेब आलम, अवर निरीक्षक हरे राम तिवारी, अरविंद कुमार व राजेंद्र सिंह ने सशस्त्र बल के साथ गुरुवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर वार्ड 24 स्थित सामुदायिक भवन में छापेमारी कर सामुदायिक भवन के शौचालय में छिपा कर रखे गए रॉयल स्टेग शराब के 375 एमएल की 137 बोतल शराब जब्त की. वहीं मौके से अंचल गली वार्ड 24 निवासी रणधीर कापड़, पुरूषोत्तम नगर वार्ड 24 निवासी रंजन कुमार उर्फ आकाश तथा अमन कुमार उर्फ आदित्य को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि छापेमारी के दौरान पुलिस को काफी पसीने बहाने पड़े.
वजह जिस सामुदायिक भवन में शराब छिपा कर रखा गया था, उसका चाबी वार्ड 24 के पूर्व पार्षद अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के पास था. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में ताला तोड़ कर उक्त शराब बरामद की. मामले को लेकर गिरफ्तार तीनों के अलावा मेहसौल चौक निवासी अशोक कुमार, छोटे कुमार, वसवरिया निवासी विकास पटेल, पूर्व पार्षद अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह व मुजफ्फरपुर निवासी उपेंद्र सहनी के खिलाफ ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम के बयान पर अवैध शराब के कारोबारी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम ने बताया की उक्त शराब को मुजफ्फरपुर से लाकर सामुदायिक भवन में रखा गया था. जहां से जरूरत के अनुसार शराब निकाल कर बेचा जाता था. इसकी मिली गुप्त सूचना के बाद अधिकारियों को सूचना देते हुए ओपी प्रभारी ने तय रणनीति के तहत छापेमारी की. जहां सफलता हासिल हुई.
बथनाहा : थाना पुलिस ने टंडसपुर के समीप जीरो माइल चौराहा के समीप से गुरुवार को शराब के नशे में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि गश्ती पर निकली पुलिस टीम के द्वारा उक्त कार्रवाई की गयी है.
दोनों आरोपित क्रमश: मो महफूज आलम व मो गुड्डू को शराबबंदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें