27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सम्मानित किये जायेंगे सैकड़ों प्रतिभावान बच्चे

सीतामढ़ी : प्रभात खबर के बैनर तले प्रत्येक वर्ष मैट्रिक व इंटर परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले सैकड़ों प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जाता हैं. इस क्रम में सोमवार को शहर स्थित राजेंद्र भवन में जिले के प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम का उदघाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि डीएम […]

सीतामढ़ी : प्रभात खबर के बैनर तले प्रत्येक वर्ष मैट्रिक व इंटर परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले सैकड़ों प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जाता हैं. इस क्रम में सोमवार को शहर स्थित राजेंद्र भवन में जिले के प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा.
कार्यक्रम का उदघाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि डीएम राजीव रौशन रहेंगे. विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश्वर यादव, सदर एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद, लोक अभियोजक अरूण कुमार सिंह, डीपीओ द्वय जयशंकर प्रसाद ठाकुर, शैलेंद्र कुमार, डा रेणु चटर्जी व डा वरूण होंगे. मंच संचालन संत जांन्स की प्राचार्या सुश्री दीप शिखा करेंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय संपादक शैलेंद्र कुमार करेंगे.
कार्यक्रम की तैयारी:
समारोह को ले तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. स्कूल व कॉलेज से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की सूची उपलब्ध करा ली गयी हैं. जिसके आधार पर प्रशस्ति-पत्र बना लिया गया है. छात्र-छात्राओं की अनुपस्थिति में उनके अभिभावक प्रशस्ति-पत्र व मेडल प्राप्त कर सकते हैं.
चयनित छात्र-छात्राओं को सोमवार को राजेंद्र भवन में सुबह नौ से 10 बजे के बीच उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए निबंधन करना है. जिले के टॉपर छात्रों की सूची कुछ स्कूल व कॉलेज के प्राचार्य द्वारा प्रभात खबर कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है, वैसे बच्चे कार्यक्रम स्थल पर आकर निबंधन करा कर कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. निबंधन के बाद उन्हें भी मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें