22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिहार में बच्चों पर चलीं लाठियां

सीतामढ़ी/परिहारः परिहार प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मसहां के बच्चों ने मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जगदर-परिहार मुख्य पथ को स्कूल के समीप जाम कर दिया. हंगामा किया. प्रधान शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी की. प्रधान शिक्षक राजेश्वर बैठा को बंधक बनाये रखा. सूचना पर बीडीओ तरुण कुमार यादव व थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह दलबल […]

सीतामढ़ी/परिहारः परिहार प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मसहां के बच्चों ने मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जगदर-परिहार मुख्य पथ को स्कूल के समीप जाम कर दिया. हंगामा किया. प्रधान शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी की. प्रधान शिक्षक राजेश्वर बैठा को बंधक बनाये रखा. सूचना पर बीडीओ तरुण कुमार यादव व थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. बच्चों व उनके अभिभावकों का आरोप है कि पुलिस कारणों की जानकारी लिये बगैर उन पर लाठियां चलाने लगी. पुलिस ने बच्चों को लात व घूसे से भी मारा.

– क्या है पूरा मामला

बच्चों का कहना था कि स्कूल में पोशाक राशि व छात्रवृत्ति का वितरण नहीं किया गया है. शिक्षक पठन-पाठन में अभिरुचि नहीं लेते हैं. एमडीएम में गड़बड़ी की जाती है. प्रमुख ने बच्चों को आरोपों की जांच कराने व कार्रवाई कराने का आश्वासन देकर शांत कराया. प्रधान शिक्षक श्री बैठा ने बताया कि एमडीएम का चावल सोमवार को खत्म हो गया. अन्य आरोपों को निराधार बताया.

– दर्जन भर बच्चे जख्मी

घटना में आनंद कुमार, विकास कुमार, मनीष कुमार, ओम प्रकाश कुमार व रामपुनित कुमार समेत दर्जन भर बच्चे जख्मी हो गये. गुस्साए बच्चे बीडीओ व थानाध्यक्ष के वाहन की ओर लपके. दोनों अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया. आधा घंटा के बाद बीडीओ व थानाध्यक्ष वहां से भाग खड़े हुए. स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी ग्रामीण ने अपनी बाइक से दोनों अधिकारियों को सही सलामत थाना पर पहुंचाया.

– फंसे रहे आधा दर्जन पुलिस कर्मी

इधर, बच्चों ने पुलिस व बीडीओ के वाहन के साथ आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को बंधक बनाये रखा. पुलिस कर्मी सहमे हुए थे. सूचना मिलने पर प्रखंड प्रमुख रामप्रीत पासवान मौके पहुंचे. उग्र बच्चों को समझा कर शांत किया. उनके कब्जे से पुलिस कर्मियों व उनके वाहन को मुक्त कराया. घटना दो बजे की है. करीब पांच बजे बच्चों से पुलिस कर्मी मुक्त हुए.

– बीडीओ ने सच स्वीकारा

बीडीओ तरुण कुमार यादव ने बताया कि बच्चे, प्रधान शिक्षक को बंधक बनाये थे. उन्हें मुक्त कराने के लिए बच्चों पर हल्का डंडा चलाया गया. हालांकि थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने डंडा चलाये जाने के बच्चों के आरोप को निराधार बता रहे हैं.

– क्या कहते हैं सदर डीएसपी

सदर डीएसपी मिथिलानंद उपाध्याय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बच्चे स्कूल में प्रधान व शिक्षकों के साथ मारपीट कर रहे थे. पुलिस ने स्कूल पहुंच कर बच्चों से प्रधान व अन्य को मुक्त कराया. पुलिस की ओर से बच्चों पर लाठियां नहीं चलायी गईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें