सीतामढ़ी : आम आदमी पार्टी ने रेलवे की मनमानी पर जहां आक्रोश जताया है. वहीं समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल तथा सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर चलने वाली सवारी गाड़ियों की लेटलतीफी पर नाराजगी जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है. रविवार को सीतामढ़ी शहर स्थित होटल राज कुमार में आयोजित बैठक में पार्टी नेताओं ने आक्रोश जताते हुए कहा की पूर्व मध्य रेलवे के आलाधिकारियों व कर्मियों की लापरवाही के कारण पिछले 10 दिनों में समस्तीपुर-दरभंगा-रक्सौल रेलखंड पर कई गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है.
इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी है.पार्टी प्रवक्ता शत्रुध्न साहू ने कहा कि सीतामढ़ी जैसे स्टेशन से अन्य शहरों में जाकर सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों में ड्यूटी करने वाले कर्मी हो या फिर मजदूर. स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्रा या फिर इलाज कराने वाले लोग. ट्रेनों के लेट लतीफी व रद्द होने के चलते उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ती है. उन्होंने ने कहा कि पार्टी द्वारा रेलमंत्री, डीआरएम व रेलवे के उच्चाधिकारी को पत्र भेज कर सीतामढ़ी से होकर जाने वाली डीएमयू, सवारी गाड़ी व लंबी दूरी की ट्रेन की संख्या बढ़ाने की मांग की गयी है. बैठक में आम आदमी पार्टी के तिरहुत जोन के आंतरिक संयोजक राकेश कुमार, केंद्रीय पर्यवेक्षक राकेश कुमार सिंह, आलोक कुमार, मुजफ्फरपुर के प्रवक्ता डॉ हेम नारायण विश्वकर्मा, नागमणि व सीतामढ़ी विधान सभा के प्रभारी भिखारी शर्मा मौजूद थे.