28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार को चोरौत प्रखंड प्रमुख का चुनाव

सीतामढ़ीः जिले के चोरौत प्रखंड प्रमुख का चुनाव चार अप्रैल को होना है. यह तिथि राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर से तय की गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ प्रतिमा ने पुपरी एसडीओ को पत्र भेज चुनाव की तय तिथि की जानकारी दी है और आयोग के निर्देशानुसार चुनाव कराने की बात कही […]

सीतामढ़ीः जिले के चोरौत प्रखंड प्रमुख का चुनाव चार अप्रैल को होना है. यह तिथि राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर से तय की गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ प्रतिमा ने पुपरी एसडीओ को पत्र भेज चुनाव की तय तिथि की जानकारी दी है और आयोग के निर्देशानुसार चुनाव कराने की बात कही है.

हाइकोर्ट में मामला खारिज

गौरतलब हो कि प्रमुख रहे डीएन मांझी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला कर उन्हें कुरसी से बेदखल कर दिया गया था. नौ में पांच विक्षुब्ध पंचायत समिति सदस्यों का नेतृत्व पंसस संजय कुमार ठाकुर कर रहे थे. नेतृत्व अब भी कर रहे हैं. माना जा रहा है कि श्री ठाकुर प्रमुख पद के प्रबल दावेदार हैं. प्रमुख की कुरसी खाली होने के बाद सूचना मिलने पर राज्य निर्वाचन आयोग ने 27 अगस्त 13 को चुनाव कराने की तिथि तय की. इसी बीच श्री मांझी हाइकोर्ट की शरण में चले गये.

हाइकोर्ट के स्तर से 26 अगस्त 13 को चुनाव पर रोक लगा दी गयी. तब जाकर जिला प्रशासन ने भी चुनाव को स्थगित कर दिया. 11 मार्च को सुनवाई के क्रम में हाई कोर्ट ने श्री मांझी की याचिका को खारिज कर दिया. तब जाकर अब नये सिरे से चुनाव की तिथि चार अप्रैल तय की गयी है. डीएम ने पुपरी एसडीओ को सभी पंसस को चुनाव की तय तिथि से अवगत कराने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें