21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद का मिलाजुला असर

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर/बेलसंडः नक्सलियों के एक दिनी बंद का गुरुवार को नक्सल प्रभावित बेलसंड एवं रून्नीसैदपुर प्रखंड में मिला-जुला असर रहा. सरकारी कार्यालय खुले रहे, लेकिन कर्मचारियों की मौजूदगी पर बंदी का असर देखा गया. रून्नीसैदपुर के नक्सल प्रभावित गिद्धा, फुलवरिया, सिरखिरिया, विशनपुर वासुदेव, सुहईगढ़ इलाके में आम गतिविधियां प्रभावित हुई. इन जगहों पर सड़कों पर भारी […]

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर/बेलसंडः नक्सलियों के एक दिनी बंद का गुरुवार को नक्सल प्रभावित बेलसंड एवं रून्नीसैदपुर प्रखंड में मिला-जुला असर रहा. सरकारी कार्यालय खुले रहे, लेकिन कर्मचारियों की मौजूदगी पर बंदी का असर देखा गया. रून्नीसैदपुर के नक्सल प्रभावित गिद्धा, फुलवरिया, सिरखिरिया, विशनपुर वासुदेव, सुहईगढ़ इलाके में आम गतिविधियां प्रभावित हुई.

इन जगहों पर सड़कों पर भारी वाहनों का परिचालन बाधित रहा, अलबत्ता छोटे वाहनों की आवाजाही होता रहा. प्रखंड के बलुआ, महिंदबारा एवं कोआही में दुकान खुली रही, किंतु यातायात ठप रहा. एसएसबी के सहायक सेनानायक अंजय कुमार रजक के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों ने दिन भर नक्सल प्रभावित एरिया में फ्लैग-मार्च किया. थानाध्यक्ष नितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस पुरी मुस्तैदी से गश्त लगा रही है. वहीं नक्सल से प्रभावित बेलसंड में बंद का कुछ इलाकों में असर देखा गया. बेलसंड-परसौनी रोड में वाहनों का परिचालन प्रभावित रहा. वहीं प्रखंड के डुमरा, शिरोपट्टी, नुनौरा के अलावा तरियानी के सटे इलाके में बंद के दौरान दुकानों का शटर डाउन रहा. जबकि बेलसंड बाजार में दुकानें प्रतिदिन की भांति खुली रही.

नक्सली बंद को लेकर पुलिस ने बुधवार रात से इलाके में कांबिंग ऑपरेशन तेज कर दिया था. एसपी पंकज सिन्हा ने बताया कि बंद के दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. तमाम नक्सली इलाके में जवान गश्त लगा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें