23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्सौल में स्कूल संचालक पर फायरिंग का मामला

सीतामढ़ी/सुप्पी : रक्सौल के कैंब्रिज पब्लिक स्कूल में स्कूल संचालक पर एके-47 से गोलीबारी मामले में पुलिस की विशेष टीम ने बुधवार की रात बोकठा गांव में छापेमारी की. हालांकि, पुलिस को खास सफलता नहीं मिली है. रक्सौल की इस घटना के तार सुप्पी सहायक थाना के बोकठा से जुड़ने से इलाके में तरह-तरह की […]

सीतामढ़ी/सुप्पी : रक्सौल के कैंब्रिज पब्लिक स्कूल में स्कूल संचालक पर एके-47 से गोलीबारी मामले में पुलिस की विशेष टीम ने बुधवार की रात बोकठा गांव में छापेमारी की. हालांकि, पुलिस को खास सफलता नहीं मिली है. रक्सौल की इस घटना के तार सुप्पी सहायक थाना के बोकठा से जुड़ने से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कृष्णा बोकठा गांव का ही रहनेवाला है.

कुणाल सिंह की ओर से स्कूल संचालक से रंगदारी की मांग की गयी थी, जिसमें उसने अपने खास शागिर्द संतोष सिंह का सहयोग लिया था. कृष्ण चंद्र सिंह उर्फ कृष्णा सिंह रिश्ते में संतोष सिंह का मामा लगता है. स्कूल संचालक का काम तमाम करने के लिए गिरोह ने कृष्णा सिंह को खासतौर पर रक्सौल बुलाया था. बताया जाता है कि कृष्णा सिंह के खिलाफ सीतामढ़ी जिले के किसी भी थाने में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. उसके द्वारा ही एके-47 से गोलियां बरसाने की बात सामने आ रही है.
बॉर्डर इलाके के थानेदारों को किया गया सतर्क
घटना के दिन रक्सौल पुलिस ने बैरगनिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी से संपर्क किया था. बॉर्डर इलाके में कृष्णा सिंह के आपराधिक रिकॉर्ड का पता लगाया जा रहा था. बैरगनिया थाने की पुलिस ने सुप्पी सहायक थानाध्यक्ष को उसके बारे में सूचना दी. इसके बाद रक्सौल थाने की पुलिस के साथ स्पेशल टीम ने कृष्णा सिंह के घर की तलाशी ली. पुलिस टीम उसके पिता व संबंधियों से पूछताछ करने के बाद वापस लौट गयी. फिलहाल पुलिस के अधिकारी कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं.
नेपाल भागने की आशंका
घटना के बाद से कृष्णा सिंह के नेपाल भागने की आशंका है. पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस नेपाल
शातिर कृष्णा को
के वीरगंज, कलैया व रौतहट पुलिस के संपर्क में है. पुलिस सूत्रों के अनुसार यह भी संभव है कि घटना में संलिप्त अपराधी नेपाल की राजधानी काठमांडू भी भाग गये हों. कृष्णा सिंह समेत गिरोह में शामिल अपराधियों को दबोचने के लिए बॉर्डर पर तैनात एसएसबी को भी सतर्क कर दिया गया है.
बोकठा गांव का रहनेवाला है कृष्ण चंद्र सिंह उर्फ कृष्णा सिंह
रंगदारी के लिए घटना को दिया
था अंजाम
सीतामढ़ी जिले में कृष्णा का नहीं
है कोई आपराधिक रिकॉर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें