सीतामढ़ी : पिछले तीन साल से हर साल बरसात के दौरान सीतामढ़ी-डुमरा मुख्य सड़क बदहाल हो जाता है. बारिश के मौसम में यह पता करना मुश्किल हो जाता है कि यह सड़क है या कोई सरोवर. कुछ स्थानों पर सड़क में गड्ढ़ा व गड्ढ़ा में सड़क का अंतर निकाल पाना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है. लोगों को सड़क की बदहाली का अंतर भले ही पता नहीं चल पाता है,
लेकिन इसके चलते हादसों के होने का परिणाम रोजाना सामने आता है. हर साल जब गड्ढ़े बन जाते है और सड़क कातिल बन जाती है तो मरम्मत के नाम पर गड्ढ़ों को अस्थायी रूप से भर दिया जाता है. वह भी तब जब सीएम का सीतामढ़ी दौरा होता है. अन्यथा यह सड़क बदहाली पर आंसू बहाती नजर आती है. एक बार फिर बारिश के दौर के बीच सड़क की बदहाली का दौर शुरू हो गया है. वहीं इस सड़क से गुजरने वालों के लिए परेशानी का अंतहीन सिलसिला भी.