नगर परिषद . लंबे समय के बाद वेंडरों काे जारी किया गया पहचान पत्र
Advertisement
फुटपाथी विक्रेताओं को मिली पहचान
नगर परिषद . लंबे समय के बाद वेंडरों काे जारी किया गया पहचान पत्र सीतामढ़ी : नगर परिषद क्षेत्र में फुटपाथ पर दुकान चलाकर आजीविका चलाने वाले वेंडरों को लंबे इंतजार के बाद शनिवार को नगर परिषद की ओर से पहचान-पत्र जारी किया गया. नगर विकास विभाग की ओर से दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहर आजीविका […]
सीतामढ़ी : नगर परिषद क्षेत्र में फुटपाथ पर दुकान चलाकर आजीविका चलाने वाले वेंडरों को लंबे इंतजार के बाद शनिवार को नगर परिषद की ओर से पहचान-पत्र जारी किया गया.
नगर विकास विभाग की ओर से दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहर आजीविका मिशन के घटक एसयूएसवी (सपोर्ट फॉर अर्बन स्ट्रीट वेंडर) के तहत प्रथम चरण में करीब 100 से भी अधिक वेंडरों को पहचान-पत्र मुहैया कराया गया.
इसके लिए नगर परिषद कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक सुनील कुमार कुशवाहा के अलावा पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज कुमार व सुवंश राय समेत नगर के विभिन्न वार्ड पार्षदों द्वारा मौजूद वेंडरों के बीच पहचान-पत्र का वितरण किया गया. इससे पूर्व विधायक समेत अन्य आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.
ध्यान रखें कि यात्रियों को न हो परेशानी : विधायक. विधायक ने पहचान-पत्र वितरण करने के दौरान वेंडरों से कहा कि वे अब लाइसेंसी फूटपाथी विक्रेता बन गये हैं. अब उन्हें कोई परेशान नहीं कर सकता है. साथ ही निजी दुकानदार अब फूटपाथी विक्रेताओं से अवैध वसूली नहीं कर सकेगा. विधायक ने यह भी कहा कि निर्धारित स्थानों पर वेंडर अपनी दुकान चलायें, लेकिन खयाल रखें कि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो.
664 वेंडरों का हुआ था बायोमेट्रिक सर्वेक्षण : नगर मिशन प्रबंधक अल्पना कुमारी व रवि शेखर झा ने बताया कि नासवी संस्था द्वारा पूर्व में शहर के कुल 664 फूटपाथी विक्रेताओं का बायोमेट्रिक सर्वेक्षण किया गया था.
जिसका सत्यापन कराने के बाद टीवीसी से अनुमोदन कराकर आधार नंबर जमा कराने वाले 337 वेंडरों की सूची विभाग को उपलब्ध कराया गया था, जिसके आलोक में शनिवार को 100 वेंडरों के बीच पहचान-पत्र का वितरण किया गया. शेष वेंडरों को भी शीघ्र ही दूसरे चरण में पहचान-पत्र मुहैया करा दिया जाएगा. बताया कि आधार नंबर जमा नहीं कराने वाले 327 वेंडरों से आधार नंबर नगर परिषद कार्यालय को जमा कराने का निर्देश दिया गया है.
वंचित लोगों द्वारा आधार नंबर जमा कराने के साथ ही पहचान-पत्र जारी करने की दिशा में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. उपाध्यक्ष दीपक मस्करा ने मौजूद वेंडरों को पहचान-पत्र से होनेवाले फायदे के बारे में विस्तार से समझाया. मौके पर कई वार्डों के पार्षदों समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
निर्धारित जोन में ही दुकान चला सकेंगे वेंडर: वेंडरों को बताया गया कि पहचान-पत्र पर अंकित निर्धारित जोन में ही वेंडर अपनी दुकान लगा सकेंगे. वेंडिंग जोन को हैंडओवर किये जाने तक वेंडरों को नगर परिषद की ओर से परेशान नहीं किया जाएगा. टाउन वेंडिंग कमेटी द्वार वेंडिंग जोन के लिए 14 स्थानों का चयन कर प्रस्ताव पारित किया गया है. स्टीमेट बनाने के लिए जेइ को प्रस्ताव दिया गया है. जेइ आलोक कुमार ने बताया कि शीघ्र ही स्टीमेट बनाकर विभाग को भेज दिया जाएगा.
यहां बना वेंडिंग जोन
किरण चौक से दीपक स्टोर गली तक सड़क के उत्तरी किनारे, गुदरी बाजार से बसुश्री सिनेमा हॉल तक सड़क के पूर्वी किनारे, महंत साह चौक से थाना तक सड़क के पश्चिमी किनारे, नगर थाना से 100 मीटर बाद भवदेवपुर मंदिर से 50 मीटर पहले तक सड़क के पूर्वी किनारे, डॉ संजय सिंह के मार्केट से नगर उद्यान होते हुए रैन बसेरा तक सड़क के पूर्वी किनारे, जानकी स्थान से रीगा रोड स्थित पुलिस चौकी होते हुए गोशाला चौक तक सड़क किनारे, रीगा रोड में हनुमान मंदिर से रिंग बांध तक सड़क के दक्षिणी किनारे,
स्टेशन रोड से आजाद चौक तक सड़क के उत्तरी किनारे, सीतायन होटल से पुरानी पेट्रोल पंप तक सड़क के उत्तर किनारे, कारगिल चौक से आरियंटल मिडिल स्कूल तक सड़क के पश्चिमी किनारे, लखनदेई पुल से रामघाट तक सड़क के पश्चिमी किनारे, पासवान चौक से लखनदेई पुल तक बाइपास रोड में सड़क के उत्तरी किनारे, रेलवे गुमटी से होटल सितायन तक सड़क के दक्षिणी किनारे व ओरियंटल मिडिल स्कूल, भूपेंद्र भवन तक सड़क के पूर्वी किनारे तक.
नगर विधायक सुनील कुमार कुशवाहा ने किया पहचान पत्र का वितरण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement