27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रीगा में भीड़ के हत्थे चढ़ा लुटेरा, पुलिस ने भेजा जेल

रीगा : प्रखंड मुख्यालय रीगा स्थित एसबीआइ एटीएम से पैसा निकासी के दौरान झपट्टा मारकर रुपये लूट भाग रहे लुटेरे मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना के मीनापुर निवासी दीपू राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं घटना की बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें दीपू राज […]

रीगा : प्रखंड मुख्यालय रीगा स्थित एसबीआइ एटीएम से पैसा निकासी के दौरान झपट्टा मारकर रुपये लूट भाग रहे लुटेरे मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना के मीनापुर निवासी दीपू राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
वहीं घटना की बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें दीपू राज के अलावा मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना के मोरसंड रतन निवासी मिथुन उर्फ आदित्य, इसी गांव के सतीश कुमार, इसी थाना के मधैया निवासी शंकर कुमार, बखरी निवासी राजेश कुमार, कांटी निवासी कमलेश कुमार व फारुख मियां शामिल है. इस दौरान पुलिस ने बैंक परिसर से लुटेरों की तीन बाइक भी लावारिश हालत में जब्त की है.
पुलिसिया पूछताछ में दीपू राज ने बताया है कि उनके गिरोह के सदस्य अलग-अलग जिलों में घुमते है. इनके निशाने पर बैंक व एटीएम होते है. जहां से पलक झपकते हीं रुपये लूट फरार हो जाते है. बताया की वह अपने छह साथियों के साथ रीगा पहुंचा था. लेकिन लूट के दौरान हीं पकड़ा गया. जबकी उसके साथी फरार हो गये. बताते चले की थाना क्षेत्र के इमली बाजार निवासी इश्वर लाल दास अपने साथी सुधीर राम के साथ रीगा प्रखंड मुख्यालय स्थित एसबीआइ के एटीएम से गुरूवार को रुपये की निकासी करने आया था.
इस दौरान इश्वर लाल दास तकरीबन 12 बजे एटीएम से दस हजार रुपयों की निकासी की. लेकिन दीपू राज पहले से हीं एटीएम में घुसा था. जबकी उसका दूसरा साथी अपाचे बाइक पर सवार होकर बाइक को स्टार्ट मोड में रख कर एटीएम के पास हीं खड़ा था. इश्वर लाल दास एटीएम से रुपये निकालने के बाद जैसे हीं गिनती शुरू की, वहां मौजूद दीपू राज ने झपट्टा मार उससे रुपये छीन लिए. वहीं वह भाग कर बाइक के पास पहुंचा. लेकिन इश्वर लाल दास के साथी सुधीर राम ने भी शोर मचाते हुए उसका पीछा करना शुरू किया.
बाइक के पास पहुंचते ही सुधीर राम ने दीपू राज को दबोच लिया. इसी बीच दीपू का साथी बाइक लेकर फरार हो गया. इधर, हंगामें के बाद आस पास के लोग उमड़ पड़े. इस दौरान लोगों ने उसकी जम कर पिटायी कर दी. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें