सीतामढ़ी : रीगा थाना के एक गांव में सरेह में घास काटने गयी महिला के साथ हुए दुष्कर्म मामले में आखिरकार गुरुवार को सीतामढ़ी शहर स्थित महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज हो गयी.
Advertisement
…आखिरकार महिला थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी
सीतामढ़ी : रीगा थाना के एक गांव में सरेह में घास काटने गयी महिला के साथ हुए दुष्कर्म मामले में आखिरकार गुरुवार को सीतामढ़ी शहर स्थित महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज हो गयी. महिला ने दर्ज प्राथमिकी में रीगा थाना के नजरपुर निवासी सिंकंदर राय को आरोपित किया है. महिला थानाध्यक्ष कुमारी विभा रानी ने […]
महिला ने दर्ज प्राथमिकी में रीगा थाना के नजरपुर निवासी सिंकंदर राय को आरोपित किया है. महिला थानाध्यक्ष कुमारी विभा रानी ने मामला दर्ज कर महिला को मेडिकल करा कोर्ट में बयान दर्ज करा जांच शुरू कर दी है. बताते चले की बुधवार की सुबह रीगा थाना के एक गांव स्थित सरेह में मवेशी के लिए जनेरा काटने गयी 30 वर्षीया महिला को को घेर कर रीगा थाना के नजरपुर निवासी सिकंदर राय ने चाकू के बल पर दुष्कर्म किया था. महिला के प्रतिकार करने पर दुष्कर्मी ने चाकू के प्रहार से जहां उस पर कातिलाना हमला कर दिया. साथ हीं बेरहमी से पिटाई भी की. जैसे-तैसे जान बचा कर महिला रीगा थाना पहुंची.
जख्मी हालत में पहुंची महिला की शिकायत सुने व मामला दर्ज किये बगैर रीगा पुलिस ने उसे पीएचसी में भेज दिया था. लेकिन पीएचसी में कर्मी ने पर्ची काट दी और चिकित्सक ने महिला का परिक्षण किये बगैर पर्ची पर रेप लिख सदर अस्पताल भेज दिया था. अपने परिजन के साथ टेंपो पर सवार होकर इलाज कराने तकरीबन एक बजे पीड़िता सदर अस्पताल पहुंची. लेकिन यहां भी चिकित्सक ने मानवता व नैतिकता को तार-तार करते हुए इलाज करने से इनकार कर दिया. वहीं थाने में मामला दर्ज किये बगैर इलाज के इनकार कर दिया. पीड़िता अपने परिवार के साथ घंटों सदर अस्पताल में पड़ी रहीं. बाद में चिकित्सक व कर्मियों ने उसे रीगा थाना भेज दिया. तकरीबन साढ़े तीन बजे पीड़िता परिजनों के साथ रीगा थाना के लिए वापस हुई. वहीं सवा चार बजे रीगा सर्किल इंस्पेक्टर द्वारा मामले में संज्ञान लिया गया. इसके बाद गुरुवार को पीड़िता इंसाफ मांगने महिला थाना पहुंची. जहां थानाध्यक्ष कुमारी विभा रानी ने उसकी फरियाद सुनी और शिकायत दर्ज की.
जागा प्रशासन
रीगा थाने के एक गांव स्थित सरेह में घास काटने गयी महिला के साथ बुधवार को हुआ था चाकू के बल पर दुष्कर्म
विरोध जताने पर दुष्कर्मी ने किया महिला पर किया था कातिलाना हमला
रीगा थाना से पुलिस ने मामला दर्ज किये बगैर भेजा था रीगा पीएचसी
बगैर महिला का इलाज किये पीएचसी के चिकित्सक ने पर्ची पर ‘रेप’ लिख किया था सदर अस्पताल रेफर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement