बैरगनिया : सीमा पार नेपाल के जनकपुर के फुलगामा थाना में शनिवार को उग्र ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी की तथा तोड़फोड़ की.
जानकारी के अनुसार फुलगामा थाना के सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने फुलगामा के एक युवक रंजीत मुखिया (18 वर्ष) को अकारण गिरफ्तार कर उसकी बेरहमी से पिटाई की तथा बेहोशी की हालत में उसे जनकपुर अंचल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
युवक की पिटाई की खबर से आक्रोशित फुलगामा के ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया व जमकर रोड़ेबाजी की. ग्रामीणों की रोड़ेबाजी व तोड़फोड़ से थाना भवन का दरवाजा व खिड़की क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर राजकिशोर साह ने उग्र ग्रामीणों को दोषी सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह पर विभागीय कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.
आक्रोशित लोगों ने सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह को थाने में हीं घेर रखा था. ग्रामीण दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई, घायल युवक को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जनकपुर के एसपी लालमणि आचार्य ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जख्मी युवक शराब के नशे में थाना के पास बेहोशी की हालत में पड़ा था, जिसे पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिये जनकपुर अंचल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मारपीट की घटना की बात गलत है. बताया कि इसके बावजूद इंस्पेक्टर रामकिशोर साह के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.