सीतामढ़ी : विश्व योग दिवस पर स्थानीय सेक्रेड हर्ट स्कूल में भी योग दिवस मनाया गया, जिसमें योग गुरू मजुमदार ने बच्चों को तरह-तरह का योगाभ्यास कराया व योग की महत्ता पर प्रकाश डाला. मौके पर स्कूल के निदेशक क्रिष्टोफर राज ने बच्चों को मनुष्य के लिए योग की आवश्यकता पर प्रकाश डाला.
कहा, स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है, इसलिए हर किसी को योगाभ्यास करने की जरूरत है. प्राचार्या मेरी एन राज ने योगाभ्यास से होने वाली तमाम लाभों के बारे में बच्चों को जानकारी दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकुल वर्मा, राम कुमार व सतीश कुमार ने सराहनीय भूमिका निभाया.