28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग बना वरदान, सारे रोगों से देता निदान

सीतामढ़ी : स्थानीय हेलेंस स्कूल में आहुत योगाभ्यास शिविर में पूरे विद्यालय परिवार ने एक साथ योगाभ्यास किया. शिविर का उद्घाटन स्कूल के निदेशक संजय सिंह, प्राचार्या चंदा सिन्हा, उपप्राचार्य गणेश झा, किरण सिंह व योग शिक्षक द्वय विमलेश कुमार व बिंदेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. निदेशक ने बच्चों को […]

सीतामढ़ी : स्थानीय हेलेंस स्कूल में आहुत योगाभ्यास शिविर में पूरे विद्यालय परिवार ने एक साथ योगाभ्यास किया. शिविर का उद्घाटन स्कूल के निदेशक संजय सिंह, प्राचार्या चंदा सिन्हा, उपप्राचार्य गणेश झा, किरण सिंह व योग शिक्षक द्वय विमलेश कुमार व बिंदेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. निदेशक ने बच्चों को बताया कि जीवन को साधने व स्वस्थ्य शरीर की कामना पूर्ति का एकमात्र न्यूनतम शुल्कीय उपचार योग है. योग से योग की ओर जाने का अनवरत प्रयास ही अधिकतम जीवन व उत्कृष्ठ विचारों की संकल्पन को साकार कर पाएगा.

प्राचार्या ने योग गुरू रामदेव जी महाराज के अतुलनीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि उपभोक्तावादी जीवन जीने में सभी सहायक हो जाते हैं, लेकिन मानसिक व शारीरिक उन्नती के लिए समाज को नया दृष्टिकोण देना अमूल्य है. योग की महत्ता को देखते हुए बच्चों के विकास के लिए योगाभ्यास जरूरी हो गया है.
आचार, व्यवहार, आहार, व योगाभ्यास को साधने के चलते ही सप्त चिरंजीवी हनुमान, राजा बली, व्यास जी, विभीषण, कृपाचार्य, अश्वत्थामा व परसुराम अमरता का वरदान प्राप्त किए और उनके उत्कृष्ठ कार्य ही उनकी पहचान बनी. मंच संचालक ओमकार ने किया. वंदेमातरम के साथ कार्यक्रम का विसर्जन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक संजय कुमार, प्रशांत सिंह, आलेक सिंह, धीरज कुमार ,अमरेश कुमार, राकेश झा, राजू सिंह, आरके मिश्रा द्वय, शिक्षिका बिम्मी सिन्हा, अर्पणा, भारती लोहिया, पूजा, सुमन, रेखा झा, अलका श्रीवास्तव व आरती श्रीवास्तव समेत अन्य ने
सराहनीय सहयोग दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें