सख्ती. महिला से दुव्यर्वहार मामले में सिविल सर्जन ने उपाधीक्षक को दिया जांच का आदेश
Advertisement
एक सप्ताह में मांगी गयी जांच रिपोर्ट
सख्ती. महिला से दुव्यर्वहार मामले में सिविल सर्जन ने उपाधीक्षक को दिया जांच का आदेश 12 जून को सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने आयी महिला के साथ आया था आपत्तिजनक व्यवहार का मामला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने किया था जम कर हंगामा स्थानीय लोगों की पहल पर मामला हुआ था शांत सीतामढ़ी : सीतामढ़ी सदर […]
12 जून को सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने आयी महिला
के साथ आया था आपत्तिजनक
व्यवहार का मामला
अस्पताल पहुंचे परिजनों ने किया था जम कर हंगामा
स्थानीय लोगों की पहल पर मामला हुआ था शांत
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी सदर अस्पताल स्थित अल्ट्रासाउंड केंद्र में अल्ट्रासाउंड कराने आयी एक महिला के साथ चिकित्सक के आपत्तिजनक व्यवहार के मामले की जांच होगी.
सीएस डॉ बिंदेश्वर शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जहां सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शकील अंजुम को मामले की जांच का आदेश दिया है. वहीं एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. सीएस ने अस्पताल उपाधीक्षक को इस बिंदू पर भी जांच करने का आदेश दिया है कि जिस वक्त महिला का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था, वहां चिकित्सक मौजूद थे या नहीं.
या फिर कोई कर्मी हीं अल्ट्रासाउंड कर रहा था. सीएस ने मामले को गंभीर बताते हुए दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्से जाने की बात कहीं है. बताते चले की 12 जून को सीतामढ़ी सदर अस्पताल स्थित अल्ट्रासाउंड केंद्र में अल्ट्रासाउंड कराने आयी एक महिला के साथ चिकित्सक के आपत्तिजनक व्यवहार किया गया था. वहीं महिला के साथ अमर्यादित भाषा में बात की गयी थी. इसके बाद भड़के परिजनों ने सदर अस्पताल स्थित अल्ट्रासाउंड केंद्र के समक्ष जमकर हंगामा किया था.
परिजनों के आक्रोश को भांप कर चिकित्सक फरार हो गये थे. वहीं परिजन चिकित्सक की खोज में आधे घंटे तक शोर मचाते रहे. बाद में मौके पर पहुंचे अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक व आस पास के लोगों ने परिजनों को समझा बुझा कर मामला शांत किया था. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि अल्ट्रासाउंड केंद्र में उस वक्त चिकित्सक मौजूद थे या टेक्निशियन द्वारा अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement