सीतामढ़ीः तिरहुत स्नातक व शिक्षक निर्वाचन को ले रविवार को मतदान होना है. मतदान को स्वच्छ व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम डा प्रतिमा एवं एसपी पंकज सिन्हा के स्तर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मतदान को ले जिला को छह जोन में बांट कर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं जिला को 11 सेक्टर में बांटा गया है. सभी सेक्टर में एक-एक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
मतदान पर नजर रखने के लिए बूथों पर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ हीं समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. बताते चले कि स्नातक निर्वाचन में नौ प्रत्याशी तो शिक्षक निर्वाचन में चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत जिले के रून्नीसैदपुर प्रखंड में सबसे अधिक 2176 मतदाता हैं. वहीं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत जिले के डुमरा प्रखंड व शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक 798 तो सबसे कम बोखड़ा प्रखंड में मात्र 8 शिक्षक मतदाता हैं. डुमरा प्रखंड में तीन बूथ बनाये गये हैं. दो बूथ प्रखंड कार्यालय में तो एक बूथ नगर पंचायत कार्यालय में बनाया गया है. शहर स्थित नगर परिषद कार्यालय में दो बूथ तो शहर स्थित अंचल कार्यालय में एक बूथ है. अन्य प्रखंडों में एक-एक बूथ है.