Advertisement
विभा बनीं सीतामढ़ी नप की सभापति
बनी नगर सरकार . 20 मत प्राप्त कर विभा ने पार्षद अनिता सिंह को 13 मतों से हराया सीतामढ़ी : सीतामढ़ी नगर परिषद की सभापति पद पर पूर्व सभापति सुवंश राय की पत्नी सह वार्ड दो की पार्षद विभा देवी व उपसभापति पद पर वार्ड 10 के पार्षद दीपक मस्करा ने कब्जा जमा लिया है. […]
बनी नगर सरकार . 20 मत प्राप्त कर विभा ने पार्षद अनिता सिंह को 13 मतों से हराया
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी नगर परिषद की सभापति पद पर पूर्व सभापति सुवंश राय की पत्नी सह वार्ड दो की पार्षद विभा देवी व उपसभापति पद पर वार्ड 10 के पार्षद दीपक मस्करा ने कब्जा जमा लिया है.
वहीं बैरगनिया नगर पंचायत के सभापति पद पर वार्ड सात की पार्षद नीलम चौधरी व उपसभापति पद पर वार्ड एक की पार्षद उर्मिला देवी तथा बेलसंड नगर पंचायत के सभापति पद पर वार्ड तीन के पार्षद रणधीर कुमार व उपसभापति पद पर वार्ड दो की पार्षद बिंदू देवी ने जीत दर्ज की है. सीतामढ़ी नप के सभापति पद के लिए जिला मुख्यालय डुमरा के नेहरू भवन में हुए मतदान में 20 मत प्राप्त कर विभा देवी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी वार्ड 24 की पार्षद अनिता सिंह को 13 मतों से हराया. अनिता को महज सात मत मिले, जबकि एक मत रद्द घोषित किया गया.
वहीं 21 सदस्यों के समर्थन से उपसभापति पद पर कब्जा जमाने वाले दीपक मस्करा ने अपने प्रतिद्वंद्वी पूर्व उप सभापति मो इरशाद को 14 मतों से हराया. मो इरशाद को भी सात मत मिले. उधर, बैरगनिया नगर पंचायत के सभापति पद पर वार्ड सात की पार्षद नीलम चौधरी ने जीत दर्ज की है. नीलम ने 13 मत प्राप्त कर प्रतिद्वंद्वी वार्ड नौ की पार्षद वीणा देवी को पांच मतों से शिकस्त दी, जबकि उपसभापति पद पर 12 मत प्राप्त कर वार्ड एक की पार्षद उर्मिला देवी ने प्रतिद्वंद्वी वार्ड 12 की पार्षद मीरा देवी को तीन मतों से हराया. मीरा को कुल नौ मत मिले. वहीं बेलसंड नगर पंचायत के सभापति पद पर पूर्व उप सभापति रणधीर कुमार कुमार ने जीत दर्ज की.
आठ मत प्राप्त कर रणधीर ने प्रतिद्वंद्वी वार्ड सात की पार्षद इंदू देवी को तीन मतों से हराया. इंदू को पांच मतों से संतोष करना पड़ा. वहीं कांटे की टक्कर में वार्ड दो की पार्षद बिंदू देवी ने वार्ड नौ की पार्षद हेमा देवी को एक मत से शिकस्त देकर उपसभापति पद पर कब्जा जमाया. बिंदू को सात व हेमा को छह मत मिले. बताते चले की शुक्रवार को प्रशासनिक व्यवस्था के बीच जिले के तीन नगर निकायों के सभापति-उप सभापति पद के लिए चुनाव हुआ. नगर परिषद के लिए जिला मुख्यालय डुमरा स्थित नेहरू भवन, बैरगनिया नगर पंचायत के लिए एसडीओ सदर कार्यालय डुमरा व बेलसंड नगर पंचायत के लिए एसडीओ बेलसंड कार्यालय को निर्वाचन केंद्र बनाया गया था.
सीतामढ़ी नगर परिषद के लिए डीडीसी ए रहमान, बैरगनिया नगर पंचायत के लिए एसडीओ संजय कृष्ण व बेलसंड नगर पंचायत के लिए बेलसंड एसडीओ सुधीर कुमार को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया था. मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के पूर्व पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. वहीं जीत दर्ज करने के बाद निर्वाची पदाधिकारियों ने विजयी सभापति-उप सभापति को प्रमाण पत्र प्रदान किया. जीत के बाद विजयी प्रत्याशियों ने विशाल विजय जुलूस निकाली. निर्वाचन को लेकर इलाके में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement