अरियरी (शेखपुरा) : जिले के अरियरी थानांतर्गत हनुमानगंज गांव में रास्ता भटकी 14 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में अरियरी थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़िता को कब्जे में लेकर महिला थाने को सुपुर्द कर दिया. घटना के बाद मेडिकल जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
Advertisement
भटकी बच्ची को बंधक बना ट्रकचालक ने किया दुष्कर्म
अरियरी (शेखपुरा) : जिले के अरियरी थानांतर्गत हनुमानगंज गांव में रास्ता भटकी 14 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में अरियरी थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़िता को कब्जे में लेकर महिला थाने को सुपुर्द कर दिया. घटना के बाद मेडिकल जांच की कार्रवाई […]
वहीं, मुख्य आरोपितों में शामिल हनुमानगंज गांव के नरेश मांझी व उसके पुत्र गुटुर मांझी उर्फ गोविंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपित तेलडीह गांव के बधार से मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किये गये.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता धनबाद की रहने वाली है. मां के निधन के बाद वह नालंदा जिले के एक थाना अंतर्गत एक गांव स्थित अपनी मौसी के घर रह रही थी. इसी दौरान रविवार को पीड़ित गया स्थित अपने रिश्तेदार के यहां जाने के लिए घर से निकली थी. लेकिन जब वह नहीं पहुंची तब पीड़िता की मौसी ने अस्थावां थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया.
इसी क्रम में पीड़िता के मौसी को 8809039556 नंबर से फोन पर पीड़िता के गया में होने की जानकारी दी गयी. जब परिजन गया पहुंचे तब दोबारा एक नंबर पर संपर्क करने के बाद उन्हें नवादा में होने की जानकारी दी गयी. इसी प्रकार जब नवादा पहुंचकर परिजनों ने उसी नंबर पर संपर्क किया तो तीसरी बार शेखपुरा शहर के दल्लू चौक पर बालिका के होने की सूचना परिजनों को दी गयी.
ग्रामीणों को हुई शंका, तो थाने को दी सूचना
इसी बीच उक्त टेंपो चालक ने अपने गांव धनकौल में ग्रामीणों को रास्ता भटकी एक बालिका को हनुमानगंज पहुंचाने की जानकारी दी. किसी अनहोनी की आशंका पर धनकौल गांव के लोगों ने इसकी छानबीन शुरू की. घटना के एक दिन पूर्व धनकौल गांव के ग्रामीणों ने अरियरी थानाध्यक्ष को दूरभाष पर रास्ता भटकी एक बालिका को लाने की जानकारी दी थी.
लेकिन, पुलिस ने इस पर कोई संज्ञान लेना मुनासिब नहीं समझा. इसके बाद ग्रामीण मंगलवार की सुबह दोबारा छानबीन करते हुए हनुमानगंज पहुंचे, तब बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया. इधर, एसपी दयाशंकर ने बताया कि मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित नरेश मांझी और उसके पुत्र गुटुर मांझी को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement