सासाराम ऑफिस. जिला अंतर्गत शत प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य हासिल करने के लिए लिए असाक्षर व्यक्तियों का गृह वार व वार्डवार सर्वे किया जायेगा. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार असाक्षर व्यक्तियों का सर्वे गृह वार व वार्ड वार किया जायेगा. इसको लेकर प्रखंडस्तर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के द्वारा नोडल पदाधिकारी नामित किये जायेंगे. नोडल पदाधिकारी प्रखंड के अंतर्गत सर्वे कार्यक्रम के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे. साथ ही बताया कि पंचायत स्तरीय सर्वेक्षण दल का गठन किया जायेगा, जिसके लिए शिक्षा सेवक, शिक्षा सेवक तालीमी मरकज और सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की सेवा ली जायेगी. साथ ही बताया कि बीईओ द्वारा प्रखंड स्तर पर बैठक कर पंचायत, नगर पंचायत के अनुसार सर्वेक्षण दल को जिम्मेदारी दी जायेगी. कम से कम एक पंचायत में पांच सर्वे कर्ता को नामित कर दल का गठन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण गृह वार होना है, तो इसके लिए सभी बीईओ को निर्देश दिया गया है कि घर के दरवाजे पर साक्षरता का प्रतीक, संख्या गेरुआ या अमिट स्याही से अंकित किया जाए, जिससे अनुश्रवण के क्रम में मिलान किया जा सके और सर्वे का दोहराव नहीं हो. एक अप्रैल से शुरू होगा सर्वे: डीइओ ने बताया कि असाक्षर व्यक्तियों का गृहवार व वार्डवार सर्वे आगामी एक अप्रैल से शुरू होगा, जो आगामी 30 अप्रैल तक चलेगा. सर्वे के दौरान सर्वेकर्ता परिवार के मुखिया या सदस्य से जानकारी प्राप्त कर सर्वे प्रपत्र को भरेंगे. परिवार के विस्थापन या पलायन की अवस्था में सर्वे प्रपत्र पर विस्थापित अंकित किया जायेगा. असाक्षकों के सर्वे की प्रामाणिकता व शत प्रतिशत जिले के सभी गांव कस्बों को अक्षादित करने के लिए अनुश्रवण दल का गठन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा. बीइओ कार्य से आश्वस्त होने के पश्चात इस आवश्यक का प्रमाण पत्र देंगे कि पंचायत के सभी घरों के असाक्षर व्यक्ति को सर्वे में शामिल कर लिया गया है. डीइओ ने बताया कि सभी केआरपी, प्रभारी केआरपी को निर्देश दिया गया है कि वह सर्वे कार्य में पूर्ण सहयोग, सामंजस्य व समन्वय करेंगे. पांच मई को जिला कार्यालय में होगा जमा: सर्वे प्रपत्र को प्रखंड पर समेकित व संरक्षित प्रखंड नोडल पदाधिकारी करेंगे. डीइओ ने बताया कि सर्वे प्रपत्र में भरी गयी जानकारी को प्रखंड स्तर पर विहित प्रपत्र टू में कंप्यूटराइज करते हुए एक्सेल शीट में जिला कार्यालय को पांच मई 2025 तक जमा करवाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

