23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले की दो शिक्षिकाओं को मिला महर्षि विश्वामित्र गुरु सम्मान

महर्षि विश्वामित्र गुरु सम्मान 2025 में रोहतास जिले की दो शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया है

सासाराम ऑफिस. बक्सर जिले के डुमरांव स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित शिक्षा में बदलाव सेमिनार सह महर्षि विश्वामित्र गुरु सम्मान 2025 में रोहतास जिले की दो शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया है. उर्दू प्राथमिक स्कूल बेलाढ़ी की प्रधान शिक्षिका गजाला फातमा को उनके उत्कृष्ट व नवाचारी कार्यों के लिए महर्षि विश्वामित्र गुरु सम्मान मिला. वहीं, प्रोजेक्ट बालिका उच्च स्कूल संझौली की शिक्षिका कंचन सिंह को शिक्षा में बदलाव व स्कूल में किये गये नवाचारों के लिए महर्षि विश्वामित्र गुरु सम्मान से नवाजा गया. समारोह में पूरे भारत से आये लगभग 28 राज्यों के शिक्षकों को उनके शिक्षा क्षेत्र में नवाचार और योगदान के लिए सम्मानित किया गया. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों के शिक्षक मौजूद थे. सम्मान मिलने के बाद गजाला फातमा ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे स्कूल परिवार की मेहनत का नतीजा है. वहीं, शिक्षिका कंचन सिंह ने कहा कि यह पुरस्कार उन्हें और बेहतर काम करने की प्रेरणा देगा. गजाला फातमा के सम्मानित होने पर उर्दू प्राथमिक स्कूल बेलाढ़ी के शिक्षकों में खुशी की लहर है. बधाई देने वालों में शिक्षिका सरिता कुमारी, संध्या कुमारी, नूरुल ऐन, कमर परवीन, आबिदा परवीन, किरण श्रीवास्तव, आफताब आलम, वरुण सिंह और अमरेंद्र कुमार सुमन समेत कई लोग शामिल रहे. ……शिक्षा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिक्षिका गजाला व कंचन को किया गया सम्मानित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel