सासाराम ग्रामीण.
मां ताराचंडी धाम के समीप एनएच-19 के समीप दुकानों को एनएचएआइ की टीम ने हटा दिया है. इसको लेकर बुधवार को सदर एसडीएम से दुकानदारों के शिष्टमंडल ने मुलाकात की और ज्ञापन सौंप कर समस्या से अवगत कराया. ज्ञापन सौंपने आये दुकानदार रंजीत कुमार चौरसिया ने बताया कि हमलोग करीब 30 से 40 वर्ष से दुकान लगाकर मां के धाम में प्रसाद की बिक्री करते हैं. इस रोजगार से हम सभी के परिवार का भरण पोषण होता रहा है. इसके सिवा किसी प्रकार का रोजगार हम लोगों के पास नहीं है. लेकिन, एनएचएआइ के कर्मियों ने हमारी दुकान हटा दी. जिससे बेरोजगारी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

