15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूली बच्चों को मॉक ड्रिल कर बताये गये आग लगने से बचाव के उपाय

SASARAM NEWS.नगर के वार्ड दो स्थित राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय में बुधवार को अग्निशमन दल ने आग लगने पर बचाव के लिए बच्चों को जागरूक किया और मॉक ड्रिल का आयोजन किया.

प्रतिनिधि, नासरीगंज

नगर के वार्ड दो स्थित राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय में बुधवार को अग्निशमन दल ने आग लगने पर बचाव के लिए बच्चों को जागरूक किया और मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता काराकाट थाना की अग्निशमन दस्ता के सिपाही इंजमामुल हक, प्रियंका कुमारी व स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक एजाज अहमद ने की. इसमें स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया. इसमें अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बच्चों को किसी भी आपदा से बचने के विभिन्न तरीके बताये. जैसे आग पर काबू पाना, अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करना और आग लगने पर क्या करें? आदि के बारे में विस्तार से बताया गया. उन्होंने बताया कि आग से बचने के लिए लोगों में जागरूकता के साथ सुरक्षा के उपाय होना बेहद जरूरी है. इस दौरान गैस, कमान, खलिहान व विद्युत से आग लगने पर अलग-अलग विधियों से काबू पाने के लिए उपाय बताये गये. जैसे गैस सिलिंडर में लगी आग को कंबल या जुट के बोरे को पानी में भिंगाकर पकड़ने से बचाया जा सकता है. रसोई घरों में ज्वलनशील पदार्थ जैसे मिट्टी तेल, पेट्रोल, पॉलिस्टर के कपड़े को न रखने के लिए कहा गया. जबकि, आग पर काबू पाने के लिए पानी, बालू, मिट्टी, धूल कण एकत्रित कर रखने को कहा गया. आम लोगों को जलती हुई माचिस की तिल्ली, बीड़ी, सिगरेट को कभी भी भूल से खेत या खलिहान में न फेंकने के लिए बताया गया. किसी भी व्यक्ति को करेंट लगने पर उसे सूखे डंडे के माध्यम से हटाएं. खेत, खलिहान व घरों में आग लगने पर शोर गुल कर लोगों को बुलाएं और अग्निशमन कार्यालय में फोन नंबर 101 या मोबाइल नंबर पर सूचित करें. स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों एवं छात्र – छात्राओं को आपातकाल में आग से बचाव के लिए जानकारी प्रदान करना था, ताकि आसपास कहीं इस तरह की घटना होने पर उससे निपटने में शिक्षक एवं बच्चे सहायक साबित हो सकें.उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में न केवल जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और सजगता भी उत्पन्न करते हैं.मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि श्यामुल हक,वार्ड पार्षद सन्तोष कुमार,जदयू जिला उपाध्यक्ष विशाल कुशवाहा,सफदर अंसारी,आले नबी अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel