प्रतिनिधि, सूर्यपुरा
बिहार कार्यपालक सहायक संघ के आह्वान पर दावथ और सूर्यपुरा प्रखंड व पंचायत के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने बुधवार को काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. हेमंत कुमार व धीरज कुमार ने बताया कि हमारी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है. इसलिए विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायक तीन सितंबर से काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे हैं. पांच सितंबर को जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस व सात सितंबर को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे. उक्त आंदोलन के बाद भी सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो विवश होकर सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल में रहकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. मौके पर कुमार अजीत रंजन, कुमार गौरव, अविनाश कुमार, अजय कुमार आरटीपीएस, रंजन कुमार, पूजा कुमारी, राजकिशोर राम, पप्पू कुमार, सचिन कुमार, शोभराज, नीतीश कुमार सहित प्रखंड में कार्यरत सभी कार्यपालक सहायक शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

