प्रतिनिधि, कोचस
बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ (बेएसा) के आह्वान पर प्रखंड के विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने बुधवार को काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. बताया जाता है कि कार्यपालक सहायकों ने विभिन्न स्तरों पर पत्राचार कर लंबित मांगों की पूर्ति के लिए मांग पत्र दिया. लेकिन, आश्वासन के बावजूद आधारभूत लाभ प्राप्त नहीं हो सका है.बताया जाता है कि बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी कार्यालय से कार्यपालक सहायकों के आधारभूत मांगों के संबंध में सकारात्मक कार्यों होने की सूचना मिली थी, इसलिए प्रस्तावित आंदोलन को अगस्त माह तक के लिए स्थगित किया गया था. लेकिन, आंदोलन के स्थगन के दस दिनों बाद भी कार्यपालक सहायकों की मांग को लेकर कोई पहल नहीं की गयी. इससे कार्यपालक सहायकों में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है. प्रखंड के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक तीन सितंबर से काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे हैं. पांच सितंबर को जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस व सात सितंबर को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद भी सरकार मांगों पर विचार नहीं करती है तो विवश होकर बिहार के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल में रहकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. काला बिल्ला लगाकर कार्य करने वालो में अशोक कुमार, रविश कुमार अविनाश कुमार, प्रिंस कुमार, सुशील कुमार, त्रिभुवन कुमार, दशरथ कुमार, सचिन कुमार, पप्पू कुमार, अनिल कुमार, मनीष कुमार, संतोष कुमार सुनीता कुमारी, सौरव राज कश्यप, कुंदन कुमार, अजय कुमार, सत्यदेव कुमार आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

