नासरीगंज. कछवां थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में भाकपा माले ने लेवा गांव निवासी नाबालिग किशोरी की निर्मम हत्या के खिलाफ माले के जिला सचिव नन्द किशोर पासवान के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. उक्त मार्च कछवां बाजार समेत थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से नाबालिग किशोरी के हत्यारे को गिरफ्तार करो, हत्यारे को फांसी दो, मृतकों के परिजनों को न्याय दो के नारे के साथ भ्रमण करते हुए कछवां थाना पहुंचा, जहां थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने कहा कि अनुसंधान जारी है. शीघ्र कार्रवाई होगी. माले सचिव ने कहा कि डबल इंजन की केंद्र व राज्य की सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है. प्रतिदिन हत्या, अपहरण, बालात्कार जैसी जघन अपराध जारी है. मौके पर कैसर नेहाल, राजेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, रिंकू राम, प्रवेज आलम, बीरबल आलम, उर्मिला देवी, राजेश्वरी देवी समेत बड़ी संख्या में माले कार्यकर्तागण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

