सासाराम सदर. जिले में बढ़ते तापमान के मद्देनजर शहर के अलावा जिले की विभिन्न जगहों पर अग्निशमन विभाग ने मंगलवार को आग से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान विभाग के अधिकारी व कर्मियों ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी भ्रमण किया. लोगों को आग बुझाने, अगलगी से बचाव के लिए जागरूक किया. यह जानकारी जिला अग्निशमन पदाधिकारी रितेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि हर वर्ष लोगों की छोटी-छोटी गलतियों के कारण अगलगी की घटनाएं होती हैं. इससे लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है. इसको लेकर सअप. शिव प्यारे दूबे, अग्नि सूरज कुमार, गुड्डू कुमार व चालक रणवीर की अगुवाई में जागरूकता टीम गठित की गयी, जो ग्रामीण इलाकों में भी अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है. तापमान को देखते हुए यह अभियान जिलेभर में लगातार चलाया जायेगा. इससे अधिक से अधिक लोगों तक आग से बचाव की जानकारी पहुंचायी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

