15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फजलगंज न्यू स्टेडियम में राजद की राजनीतिक एकजुटता रैली कल, तैयारी शुरू

SASARAM NEWS.Rajda's political unity rally tomorrow, preparations have begun.

प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण

शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में शुक्रवार को राजद की राजनीतिक एकजुटता रैली का आयोजन होगा. जिसमें प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व राजद के कई वरीय नेता शामिल होंगे. इसको लेकर शहर के एक निजी होटल में बुधवार को राजद के नेताओं ने बैठक की. इसकी अध्यक्षता राजद नेता शिवशंकर सिंह कुशवाहा ने की. उन्होंने बताया कि जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस के अवसर पर इस रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सहित पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, सांसद अभय सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा शिरकत करेंगे. श्री कुशवाहा ने संबोधन में कहा कि भाजपा के कार्यकाल में रोटी, रोज़गार, पढ़ाई और दवाई – नब्बे प्रतिशत बहुसंख्यक समाज के लिए चुनौती बन गयी है. जबकि चोरी, हत्या, भ्रष्टाचार और बलात्कार मोदी-नीतीश के दो-मंजिले सरकार में शिष्टाचार बन गयी है. ऐसी परिस्थिति में शहीद जगदेव प्रसाद के विचारों की प्रासंगिकता और भी बढ़ जाती है, इसलिए उनके विचारों को मानने वालों की जिम्मेदारी बनती है कि मोदी-नीतीश के इरादों से बनी दो-मंजिले सरकार को ध्वस्त कर दें. वहीं न्याय, समता, स्वाभिमान एवं बंधुत्व पर आधारित शहीद जगदेव प्रसाद के सपनों को साकार करने के लिए एकजुटता रैली रखी गयी है. मौके पर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव, बीरेंद्र सिंह कुशवाहा, सत्यनारायण स्वामी, मनोज यादव, संदीप सिंह, अजीत रंजन सिंह, विनय कुमार, मुनेश्वर पहलवान , मुन्ना यादव सहित पार्टी के कई नेता व सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel