संयुक्त कृषि भवन में आयोजित हुई कृषक वार्तालाप कार्यक्रमप्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण
जिला संयुक्त कृषि कार्यालय में बुधवार को आत्मा के तत्वावधान में कृषक वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें किसानों को कृषि वैज्ञानिकों ने फसल में उर्वरक व दवाओं के प्रयोग के बारे में जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिक डॉ. रामाकांत सिंह, डॉ.आरके जलज सहित अन्य वैज्ञानिकों ने खरीफ फसलों में यथा मिलेट्स में लगने वाले कीट व्याधि एवं समसामयिक विषयों पर परिचर्चा के साथ उर्वरकों के संतुलित प्रयोग पर आयोजित कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप का आयोजन किया. जिसमें सभी प्रखंड से प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया और कृषि वैज्ञानिकों से खेती में आ रही कठिनाइयों का निराकरण कराया. साथ ही अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए प्राकृतिक खेती अपनाने पर जोर दिया गया. मौके पर केवीके के वैज्ञानिक डॉ. गौतम कुणाल प्राचार्य (कीट विज्ञान) डॉ. चंदन कुमार प्राचार्य (पादप रोग) जिला पशुपालन पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक संतोष कुमार सहित किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

