चंदवा गोलीकांड: मृतक के परिजनों से मिले पूर्व विधायक
प्रतिनिधि, शिवसागर
चंदवा गांव में शनिवार की शाम अपराधियों के गोली के शिकार हुए मृतक जोखन साह के घर बुधवार को चेनारी विधानसभा के पूर्व विधायक सह अनुसूचित जाति जनजाति के सभापति ललन पासवान ने पहुंचे, वहां उन्होंने परिजनों से मिल शोक व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी व एसडीएम से बात कर मृतक के बेटे के लिए वैकल्पिक रोजगार देने की मांग की. वहीं सिविल सर्जन से बात कर तत्काल पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह एक जघन्य अपराध है. अपराधियों ने निर्दोष को गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. जबकि उसकी तीन बेटी व एक बेटा व परिवार का एकमात्र सहारा जोखन ही था. पूर्व विधायक ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. मौके पर सीओ सिन्हा अभय कुमार, बंटी चौबे, विजय पासवान, अरविंद पासवान उर्फ कवि, सुनिल पासवान, मंटू शर्मा, चितरंजन चौरसिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

