अकोढ़ीगोला.
लालू जी ने रेल मंत्री रहते डेहरी स्थित डालमियानगर के कारखाना को खरीदा था. लेकिन, 10 वर्षों के कार्यकाल में मोदी जी ने उसे चालू नहीं कराया. यही फर्क है एनडीए और इंडी गठबंधन में. अगर केंद्र में लालू जी रहते तो डालमियानगर में कारखाना शुरू हो गया होता. ये बातें स्थानीय प्रेमनगर खेल मैदान में बुधवार को इंडी गठबंधन समर्थित भाकपा माले के उम्मीदवार राजाराम के नामांकन के बाद चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि तबीयत खराब है. डॉक्टर ने आराम की सलाह दी है. लेकिन, कमर में चोट से ज्यादा दर्द युवाओं की बेरोजगारी, महंगाई का है. जब तक बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिला देंगे, तब तक हम बैठेंगे नहीं. हमारी लड़ाई बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 10 दस साल में इतना झूठ बोला कि अब क्या बचा है. वे कहते हैं कि विपक्ष आयेगा तो मंगलसूत्र ले लेगा. मोदी जी, बिहार के लोग बहकावे में नहीं आने वाले हैं. तेजस्वी ने जनता से पूछा क्या उन्होंने रोजगार दिया? मोदी देश के ही नहीं, दुनिया के सबसे झूठे आदमी हैं. केंद्र में हमारी सरकार बनेगी, तो एक करोड़ रोजगार, 500 रुपये का गैस सिलिंडर मिलेगा. लड़कियों के खाते में हर साल एक लाख रुपये भेजा जायेगा. वहीं, सभा में भाकपा माले राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण समाप्त हो गया. भाजपा का ग्राफ गिर चुका है. इससे भाजपा में बौखलाहट है. मोदी जी अब अपने भाषणों में अनाप-शनाप बोलने लगे हैं. मुकेश सहनी ने कहा कि बाबा साहब का संविधान खतरे में है. आज संविधान की देन है कि हम आपके बीच खड़े हैं. मोदी जी संविधान को नहीं मानते.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है