सासाराम ग्रामीण. आगामी त्योहार को देखते हुए 20 सितंबर से 30 नवंबर तक सासाराम के रास्ते धनबाद- नयी दिल्ली के बीच में स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. इसकी जानकारी मुख्य सूचना अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी. उन्होंने बताया कि त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए त्योहार विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है. ट्रेन संख्या 04456/04455 नयी दिल्ली–धनबाद–नयी दिल्ली त्योहार विशेष एक्सप्रेस है. इससे कुल 72 ट्रिप होंगी. यह ट्रेन नयी दिल्ली से रात 22:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17:20 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी, जहां से यह 17:30 बजे रवाना होगी. इसके बाद यह भभुआ रोड पर 18:15-18:17, सासाराम 18:46-18:48, डेहरी ऑन सोन पर 19:08-19:10, अनुग्रह नारायण रोड 19:28-19:30 तथा गया जंक्शन पर 22:30-22:35 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन धनबाद जंक्शन पर अगली सुबह 02:20 बजे पहुंचेगी. वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 04455 धनबाद से नयी दिल्ली के लिए 22 सितंबर से 02 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी. यह ट्रेन धनबाद से सुबह 04:00 बजे प्रस्थान करती है और गया जंक्शन पर 07:30-07:35, अनुग्रह नारायण रोड पर 08:40-08:42, डेहरी ऑन सोन पर 09:00-09:02, सासाराम पर 09:20-09:22, भभुआ रोड पर 09:53-09:55 तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर 11:10-11:20 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन नयी दिल्ली स्टेशन पर अगले दिन सुबह 06:00 बजे पहुंचेगी. अतिरिक्त मार्ग में इस ट्रेन का गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, रायबरेली, प्रतापगढ़, वाराणसी, कोडरमा, हजारीबाग, गोमो जैसे अन्य प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव होगा. दोनों ट्रेनों में 10-10 स्लीपर कोच और 06-06 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे. ……स्पेशल ट्रेन में 10 स्लीपर और छह सामान्य श्रेणी के होंगे कोच
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

