प्रतिनिधि, बिक्रमगंज.
बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ठगी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपित गुड्डु राय उर्फ चंद्रभूषण राय, पिता स्व. वंशधर राय, निवासी मानपुर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार एक सितम्बर की सुबह करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि गुड्डु राय नामक व्यक्ति पुलिस पदाधिकारी के नाम पर एक पीड़ित से राशि की ठगी कर रहा है. पीड़ित राजेश कुमार सिंह, निवासी कोल्हा ने बताया कि आरोपित खुद को थाना बिक्रमगंज पुलिस के पदाधिकारी से जुड़ा बताते हुए मदद करने का आश्वासन देता था और इस बहाने पैसों की मांग करता था. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपित के पास एक मोबाइल (नंबर-8002485939) था, जिससे वह लगातार लोगों को कॉल करता था और अलग-अलग थानों के एफआइआर, गोपनीय दस्तावेज व फोटो भेजकर उन्हें भरोसे में लेता था. इसके एवज में वह लोगों से पैसे ऐंठता था. गुड्डू राय पर पहले से भी कई मामले दर्ज है, जिसमें बिक्रमगंज थाना कांड संख्या 405/24,कांड संख्या 565/24 कांड संख्या 66/25 दर्ज है. डीएसपी संकेत कुमार ने बताया कि आरोपित पर लगातार ठगी और धोखाधड़ी के मामले दर्ज हो रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

